Whatsapp Investment Scams: तगड़े रिटर्न के लालच में व्हाट्सएप के जरिए ठगे जा रहे लोग, SEBI ने बताया बचने का तरीका

Whatsapp Investment Scams: भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने ऐसे घोटालों को लेकर रिटेल निवेशकों को चेतावनी जारी की है। सेबी ने निवेशकों से कहा है कि धोखेबाज, जो सेबी के साथ रजिस्टर होने का दावा करते हैं, लोगों को गारंटीड हाई रिटर्न के वादे के साथ लुभाते हैं।

व्हाट्सएप के जरिए ठगे जा रहे लोग

मुख्य बातें
  • व्हाट्सएप के जरिए हो रही ठगी
  • तगड़े रिटर्न के लालच में फंस रहे लोग
  • सेबी ने जारी किया अलर्ट
Whatsapp Investment Scams: आजकल जिस तरह से निवेश के नाम पर घोटाले हो रहे हैं, उसे देखते हुए सतर्क रहना बहुत जरूरी है। इसलिए अलग-अलग वेबसाइट पर जो कुछ भी आपको दिखे उसे देखकर एक दम उत्साहित न हो जाएं। हाल ही में, कोलकाता के एक शख्स को व्हाट्सएप पर एक निवेश घोटाले में लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। ये एक फेसबुक विज्ञापन से जुड़ा स्कैम था। हुआ यह कि कोलकाता के एक 58 वर्षीय शख्स ने स्टॉक ब्रोकिंग कोर्स के लिए साइन अप किया, जिसका विज्ञापन एक फेसबुक एड के जरिए उन तक आया था। जालसाजों ने उस व्यक्ति का भरोसा जीतने के लिए उसे व्हाट्सएप ग्रुप में एड कर लिया और वैसा ही हुआ। उसके बाद व्यक्ति को जोक्सा (Zoksa) नाम से एक विशिष्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर रिडायरेक्ट किया गया। उस व्यक्ति पर इस हद तक दबाव डाला गया कि उसे उस प्लेटफॉर्म में पैसा निवेश करना पड़ा, और बाद में उसे पता चला कि यह एक स्कैम था।
ये भी पढ़ें -

दिल्ली में महिला से ठगी

इसी तरह की एक और घटना हुई दिल्ली में। एक 34 वर्षीय महिला से 25 लाख रुपये ठगे गए। इसकी रिपोर्ट महिला ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को दी, जिससे एक ऑनलाइन निवेश घोटाले की जांच शुरू हुई।
पीड़िता ने कहा कि वह इंवेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज सर्च कर रही थी। उसी दौरान एक इंवेस्टमेंट एजेंट ने उसे थर्ड पार्टी ऐप पर ट्रेड करने का निर्देश दिया। शुरुआत में ये महिला को काफी आशाजनक लग रहा था और उसे डेली रिटर्न मिल रहा था। हालाँकि, एक बार जब बड़ा फंड बन गया, तो धोखेबाजों ने अचानक उसके फंड को फ्रीज कर दिया।
End Of Feed