LIC ग्राहकों के लिए नई और स्पेशल सर्विस, अब व्हाट्सएप पर होगा सारा काम

LIC WhatsApp Services: एलआईसी ने देश के कई लोगों की जिंदगी आसान बनाई है। भारतीय जीवन बीमा निगम ग्राहकों को इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करती है।

whatsapp

LIC ग्राहकों के लिए नई और स्पेशल सर्विस

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने रजिस्टर्ड एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए खास सर्विस की शुरुआत की है। एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए पहली बार इंटरैक्टिव व्हाट्सएप सर्विस (LIC WhatsApp service) की शुरुआत कर दी है। जी हां, अब आप व्हाट्सएप के जरिए ही एलआईसी की कई सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। आइए जानते हैं व्हाट्सएप पर आपके लिए कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं और इससे आपको कैसे फायदा होगा।

कैसे करें एलआईसी व्हाट्सएप सर्विस का इस्तेमाल? (How to use LIC WhatsApp service)

जिन पॉलिसीहोल्डर्स ने एलआईसी पोर्टल पर अपनी पॉलिसी रजिस्टर की हैं, वे व्हाट्सएप पर इन सेवाओं का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए पॉलिसीहोल्डर्स को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8976862090 नंबर पर 'हाय' लिखकर भेजना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर पॉलिसीधारकों को लिस्टेड सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। सर्विस का चयन करने के लिए ऑप्शन की संख्या चुनें। आइए जानते हैं आर व्हाट्सएप पर एलआईसी की किन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  • प्रीमियम देय
  • बोनस की जानकारी
  • पॉलिसी का स्टेटस
  • लोन पात्रता कोटेशन
  • लोन रिपेमेंट कोटेशन
  • देय लोन ब्याज
  • प्रीमियम भुगतान सर्टिफिकेट
  • यूलिप
  • एलआईसी सर्विस लिंक
  • ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सर्विस
एलआईसी पोर्टल पर कैसे करें पॉलिसी को रजिस्टर? (How to register LIC policy on LIC portal)
  • सबसे पहले www.licindia.in पर जाएं और कस्टमर पोर्टल पर क्लिक करें।
  • अगर आपने ग्राहक पोर्टल के लिए पहले रजिस्टर नहीं किया है, तो न्यू यूजर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें। अब आप एक रजिस्टर्ड पोर्टल यूजर हैं।
  • इसके बाद 'ई-सर्विसेज' टैब पर क्लिक करें। यूजर आईडी के जरिए लॉग इन करें और फॉर्म को भरकर ई-सेवाओं का उपयोग करने के लिए अपनी पॉलिसी को रजिस्टर करें।
  • इस सबके बाद फॉर्म प्रिंट करें, उस पर हस्ताक्षर करें और फॉर्म की स्कैन की हुई इमेज अपलोड करें।
  • आपको PAN Card या Aadhaar Card या Passport की स्कैन की हुई इमेज भी अपलोड करनी होगी।
  • एलआईसी ऑफिस से वेरिफिकेशन के बाद आपके पास एक एक्नॉलेजमेंट ईमेल और एसएमएस आएगा।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड चुनें और सबमिट करें।
  • लॉगिन करें और 'बेसिक सर्विसेज' में 'ऐड पॉलिसी' के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपनी बाकी की पॉलिसी को भी एनरोल कर लें।
500 रु में आपको मिलेगी ज्वैलरी की सुरक्षा, जानिए लॉकर के लिए बैंक कितने वसूलेंगे पैसे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited