देश के पास गेहूं का पर्याप्त भंडार, फिलहाल आयात शुल्क में नहीं होगा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान
Wheat Buffer Stock: देश के पास घरेलू जरुरतों को पूरा करने, कीमतों को स्थिर रखने के लिए सरकार ने कहा कि अनाज के आयात शुल्क में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही कहा कि जमाखोरी को रोकने के लिए काम किया जा रहा है।
देश मे गेहूं भंडार पर्याप्त (तस्वीर-Canva)
Wheat Buffer Stock: सरकार ने कहा है कि देश के पास घरेलू जरुरतों को पूरा करने, कीमतों को स्थिर रखने के लिए और जरूरी हो, तो बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए गेहूं का पर्याप्त भंडार है। इसके साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया है कि अभी उसका इन अनाज के आयात शुल्क में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग गेहूं के बाजार मूल्य पर बारीकी से नजर रख रहा है। विभाग ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी।
जमाखोरी पर लगेगी लगाम
बयान में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि बेईमान तत्वों द्वारा कोई जमाखोरी न हो और कीमतें स्थिर रहे, आवश्यकतानुसार उचित हस्तक्षेप किया जाएगा।
11 जून तक 2.66 करोड़ टन की हुई खरीद
रबी मार्केटिंग सत्र वर्ष 2024 के दौरान विभाग ने 11.2 करोड़ टन गेहूं उत्पादन की जानकारी दी है। सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने 11 जून तक करीब 2.66 करोड़ टन अनाज खरीदा है।
जरूरत पड़ने पर बाजार में हस्तक्षेप
सार्वजनिक वितरण प्रणाली और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए अनुमानित 1.84 करोड़ टन की आवश्यकता को पूरा करने के बाद, जरूरत पड़ने पर बाजार में हस्तक्षेप के लिए पर्याप्त गेहूं स्टॉक उपलब्ध होगा। तिमाही बफर स्टॉक साल भर अलग-अलग होता हैं। एक जनवरी, 2024 तक, गेहूं का स्टॉक 1.38 करोड़ टन के निर्धारित बफर मानदंड के मुकाबले एक करोड़ 63.5 लाख टन था।
कम नहीं हुआ बफर स्टॉक
बयान में कहा गया है कि गेहूं का स्टॉक कभी भी तिमाही बफर स्टॉक मानदंडों से नीचे नहीं गया है। इसके अलावा, वर्तमान में, गेहूं के आयात पर शुल्क संरचना को बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
खबरदार! बिटकॉइन में तेजी देख लगाने जा रहे पैसे, पछतावे से पहले जानें क्रिप्टो के 5 सबसे बड़े फ्रॉड
IEC 2024: तेजी से आगे बढ़ना होगा, ताकि भारत बन सके तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी, बोले टाइम्स ग्रुप एमडी विनीत जैन
IEC 2024: कॉन्क्लेव में बोले IDFC First Bank के वैद्यनाथन, '10 साल रहे शानदार, रूस-फ्रांस को छोड़ा पीछे, अब जापान-जर्मनी की बारी'
IPO GMP: इस IPO में हर शेयर पर 376 रुपये की कमाई का मौका, जानें कितना है प्राइस बैंड
Anil Ambani: अनिल अंबानी का कमाल, नई बनाई कंपनी को 1 दिन बाद ही मिला 'सबसे बड़ा ऑर्डर', लौट रहे अच्छे दिन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited