देश के पास गेहूं का पर्याप्त भंडार, फिलहाल आयात शुल्क में नहीं होगा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान

Wheat Buffer Stock: देश के पास घरेलू जरुरतों को पूरा करने, कीमतों को स्थिर रखने के लिए सरकार ने कहा कि अनाज के आयात शुल्क में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है। साथ ही कहा कि जमाखोरी को रोकने के लिए काम किया जा रहा है।

देश मे गेहूं भंडार पर्याप्त (तस्वीर-Canva)

Wheat Buffer Stock: सरकार ने कहा है कि देश के पास घरेलू जरुरतों को पूरा करने, कीमतों को स्थिर रखने के लिए और जरूरी हो, तो बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए गेहूं का पर्याप्त भंडार है। इसके साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया है कि अभी उसका इन अनाज के आयात शुल्क में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग गेहूं के बाजार मूल्य पर बारीकी से नजर रख रहा है। विभाग ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी।

जमाखोरी पर लगेगी लगाम

बयान में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि बेईमान तत्वों द्वारा कोई जमाखोरी न हो और कीमतें स्थिर रहे, आवश्यकतानुसार उचित हस्तक्षेप किया जाएगा।

11 जून तक 2.66 करोड़ टन की हुई खरीद

रबी मार्केटिंग सत्र वर्ष 2024 के दौरान विभाग ने 11.2 करोड़ टन गेहूं उत्पादन की जानकारी दी है। सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने 11 जून तक करीब 2.66 करोड़ टन अनाज खरीदा है।

End Of Feed