BSNL: कब आएगी BSNL की 4G सर्विस,जानें सरकार का क्या है जवाब,टैरिफ बढ़ने से भारी डिमांड में SIM
BSNL 4G: 5 जी के दौर में बीएसएनएल अभी 3जी सेवाएं दे रही है। कंपनी कब 4G सर्विस शुरू करेगी, इसको लेकर सरकार और कंपनी ने अभी तक कोई समयसीमा नहीं बताई है। इस समय बीएसएनएल ने भारत में अपना 4जी स्टैक विकसित कर रहा है।
बीएसएनएल सर्विस
BSNL 4G: जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) ने जब से अपने टैरिफ बढ़ाए हैं, उसके बाद से बीएसएनएल की चांदी हो गई है। बड़े पैमाने पर देश में बीएसएनएल (BSNL) की सिम डिमांड है। इस बीच संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है बीएसएनएल के 4जी प्रौद्योगिकी से जुड़े पूरे ढांचे (स्टैक) को राष्ट्रीय गौरव की नजर से देखा जाना चाहिए, क्योंकि दूरसंचार निगम मौजूदा प्रौद्योगिकियों को चुनने के बजाय स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के कठिन रास्ते पर चल रहा है। हालांकि कंपनी कब 4G सर्विस शुरू करेगी, इसको लेकर समयसीमा उन्होंने नहीं बताई है। परेशान करने वाली बात है कि 5 जी के दौर में बीएसएनएल अभी 3जी सेवाएं दे रही है।
स्वदेशी पर बीएसएनएल का फोकस
मंत्री ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 4जी सेवाओं की कमर्शियल शुरुआत के लिए कोई विशिष्ट समयसीमा बताने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि दैनिक लक्ष्य निर्धारित करने के लिए एक इकाई बनाई जा रही है और वह स्वयं लक्ष्यों की निगरानी करेंगे।सिंधिया ने कहा कि मैं आपसे केवल इतना वादा कर सकता हूं कि तेजस, बीएसएनएल, टीसीएस, सीडीओटी के साथ-साथ हमारी सभी कंपनियां एक साथ मिलकर एक पीएमयू बना रही हैं और वह पीएमयू साप्ताहिक या मासिक नहीं, बल्कि दैनिक लक्ष्य निर्धारित करेगा और उन लक्ष्यों की निगरानी मैं और दूरसंचार सचिव करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को केवल सेवाओं का आपूर्तिकर्ता नहीं बनना चाहिए, बल्कि हमें उत्पादों का आपूर्तिकर्ता भी बनना चाहिए, इसलिए आपने (बीएसएनएल ने) भारत में अपना 4जी स्टैक विकसित करने का कठिन रास्ता चुना है।
दूसरों से अलग राह पर कंपनी
मंत्री ने अक्टूबर में होने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 की जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर कहा, “बीएसएनएल के लिए मौजूदा प्रौद्योगिकियों को अपनाना और वही करना आसान था जो अन्य कर रहे हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है किइस बीच, सिंधिया ने भरोसा दिलाया कि अन्य सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के बॉन्ड बकाया पर कोई चूक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि एमटीएनएल के परिचालन को बीएसएनएल को स्थानांतरित किया जाएगा और इसकी देनदारियों के भुगतान के लिए संपत्तियों का मोनेटाइजेशन भी किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
5G service: केंद्र सरकार हाईस्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी करेगी विकसित
RBI imposed fine on Bank: RBI ने इस बैंक पर लगाया जुर्माना, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?
Sridhar Vembu on layoffs: पास में रखें हैं अरबों, फिर भी छंटनी; कर्मचारी से वफादारी की उम्मीद न करे कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited