Stock Market Outlook: विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली, मगर क्वालिटी शेयरों पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट से जानें कमाई का तरीका
Stock Market Outlook: निवेशकों को किफायती कीमतों पर अच्छी कंपनियों के शेयरों को खरीदने पर ध्यान देने की सलाह दी, क्योंकि इस स्ट्रेटेजी से लॉन्ग टर्म में कमाई करने की अधिक संभावना है। उन्होंने कहा कि किसी स्टॉक पर फैसला अवश्य लें, ताकि आप समझ सकें कि यह स्टॉक मजबूत है, इसके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और भविष्य में इसमें ग्रोथ होगी।
किन शेयरों पर लगाएं दांव
- विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली,
- क्वालिटी शेयरों पर लगाएं दांव
- एक्सपर्ट से बताया तरीका
Stock Market Outlook: विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी बाजार से 26,533 करोड़ रुपये निकाले हैं, जिसका कारण चीन में निवेश का बढ़ना, कॉर्पोरेट मुनाफे में कमी की चिंता और भारतीय कंपनियों के बढ़े हुए वैल्यूएशन हैं। विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली जारी है, मगर अक्टूबर के बाद से बिकवाली मात्रा में कमी आई है। अक्टूबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध आधार पर 94,017 करोड़ रुपये निकाले थे। 2024 में एफपीआई का आउटफ्लो शुद्ध आधार पर 19,940 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में शेयर निवेशक कहां पैसा लगाएं, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
अच्छी कंपनियों पर लगाओ दांव
अंशुल सहगल ने हाल ही में ईटी नाउ स्वदेश से मौजूदा बाजार स्थिति और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के संभावित वापस लौटने पर बात की। उन्होंने बाजार की चाल का पूर्वानुमान लगाने के बजाय अच्छी कंपनियों पर दांव लगाने पर जोर दिया।
इस टिप्स से मिलेगा फायदा
सहगल ने निवेशकों को किफायती कीमतों पर अच्छी कंपनियों के शेयरों को खरीदने पर ध्यान देने की सलाह दी, क्योंकि इस स्ट्रेटेजी से लॉन्ग टर्म में कमाई करने की अधिक संभावना है। उन्होंने कहा कि किसी स्टॉक पर फैसला अवश्य लें, ताकि आप समझ सकें कि यह स्टॉक मजबूत है, इसके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और भविष्य में इसमें ग्रोथ होगी।
गिरावट से उठाएं फायदा
सहगल ने कहा कि मौजूदा गिरावट ने पोर्टफोलियो की क्वालिटी में सुधार करने का अवसर दिया है। उनके अनुसार, "ये वो समय है जब आप अपने पोर्टफोलियो की क्वालिटी में सुधार कर सकते हैं, अगर आपके पास कोई कमजोर क्वालिटी वाला स्टॉक है तो उसे छोड़कर मजबूत कंपनी का रुख करें।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited