Stock Market Outlook: विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली, मगर क्वालिटी शेयरों पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट से जानें कमाई का तरीका

Stock Market Outlook: निवेशकों को किफायती कीमतों पर अच्छी कंपनियों के शेयरों को खरीदने पर ध्यान देने की सलाह दी, क्योंकि इस स्ट्रेटेजी से लॉन्ग टर्म में कमाई करने की अधिक संभावना है। उन्होंने कहा कि किसी स्टॉक पर फैसला अवश्य लें, ताकि आप समझ सकें कि यह स्टॉक मजबूत है, इसके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और भविष्य में इसमें ग्रोथ होगी।

किन शेयरों पर लगाएं दांव

मुख्य बातें
  • विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली,
  • क्वालिटी शेयरों पर लगाएं दांव
  • एक्सपर्ट से बताया तरीका

Stock Market Outlook: विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी बाजार से 26,533 करोड़ रुपये निकाले हैं, जिसका कारण चीन में निवेश का बढ़ना, कॉर्पोरेट मुनाफे में कमी की चिंता और भारतीय कंपनियों के बढ़े हुए वैल्यूएशन हैं। विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली जारी है, मगर अक्टूबर के बाद से बिकवाली मात्रा में कमी आई है। अक्टूबर में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध आधार पर 94,017 करोड़ रुपये निकाले थे। 2024 में एफपीआई का आउटफ्लो शुद्ध आधार पर 19,940 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में शेयर निवेशक कहां पैसा लगाएं, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

अच्छी कंपनियों पर लगाओ दांव

अंशुल सहगल ने हाल ही में ईटी नाउ स्वदेश से मौजूदा बाजार स्थिति और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के संभावित वापस लौटने पर बात की। उन्होंने बाजार की चाल का पूर्वानुमान लगाने के बजाय अच्छी कंपनियों पर दांव लगाने पर जोर दिया।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed