Go Digit IPO: विराट-अनुष्का को 4 साल में गो डिजिट से मिला 3.6 गुना रिटर्न! अब गो डिजिट ला रही IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड

Go Digit General Insurance IPO, Virat Kohli, Anushka Sharma Investment IPO: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ने 14 फरवरी, 2020 को 75 रुपये के निर्गम मूल्य पर गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के शेयर खरीदे। कोहली ने 2 करोड़ रुपये के 2,66,667 इक्विटी शेयर खरीदे, जबकि शर्मा ने प्लेसमेंट में 0.50 करोड़ रुपये के 66,667 इक्विटी शेयर खरीदे। दंपति ने कुल मिलाकर बीमा कंपनी में 2.5 करोड़ रुपये लगाए हैं।

Go Digit General Insurance IPO

Go Digit General Insurance IPO

Go Digit General Insurance IPO, Virat Kohli And Anushka Sharma Investment IPO: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा को लगभग चार साल पहले किए गए गो डिजिट जनरल इन्वेस्टमेंट में अपने निवेश से मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की संभावना है। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में कहा गया है कि दोनों ने फरवरी 2020 में अपना निवेश किया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ने 14 फरवरी, 2020 को 75 रुपये के निर्गम मूल्य पर गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के शेयर खरीदे। कोहली ने 2 करोड़ रुपये के 2,66,667 इक्विटी शेयर खरीदे, जबकि शर्मा ने 0.50 करोड़ रुपये के 66,667 इक्विटी शेयर खरीदे। दंपति ने कुल मिलाकर बीमा कंपनी में 2.5 करोड़ रुपये लगाए हैं।

Go Digit General Insurance IPO कब खुलेगा

इस सेलिब्रिटी जोड़े की संपत्ति में 3.6 गुना से अधिक की बढ़ोतरी होने की संभावना है क्योंकि नए जमाने की सामान्य बीमा कंपनी अगले सप्ताह, बुधवार, 15 मई को अपना आईपीओ लॉन्च (Go Digit IPO Launch Date) करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने प्रत्येक के लिए मूल्य बैंड (Go Digit IPO Price Band) 258-272 रुपये तय किया है। , यह सुझाव देते हुए कि कोहली और शर्मा अपने निर्गम मूल्य से कीमत के ऊपरी छोर पर 262 प्रतिशत का रिटर्न देंगे। प्राइस बैंड (272 रुपये) के ऊपरी बैंड पर, विराट कोहली के 2,66,667 शेयरों का मूल्य 7.25 करोड़ रुपये है, जबकि अनुष्का शर्मा के 66,667 शेयरों का मूल्य 1.81 करोड़ रुपये है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कुल निवेश का मूल्य 9.07 करोड़ रुपये है।

Go Digit IPO Promotersगो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के प्रमोटरों में एफएएल कॉर्पोरेशन, ओबेन वेंचर्स एलएलपी, गोडिजिट इन्फोवर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और कामेश गोयल शामिल हैं। बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं। इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं।

Go Digit Revenue, Profit

वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुनाफे में आई कंपनी ने 39.19 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 35.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए इसका शुद्ध लाभ 130.83 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 129.02 करोड़ रुपये रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited