Stock market holiday: 31 मार्च या 1 अप्रैल किस दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट? यहां जानें पूरी जानकारी

Stock market holiday : ईद-उल-फितर को लेकर निवेशकों में असमंजस है कि भारतीय शेयर बाजार 31 मार्च को बंद रहेगा या 1 अप्रैल को। बीएसई और एनएसई की आधिकारिक छुट्टी सूची के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार 31 मार्च 2025 को बंद रहेगा।

stock-market-holiday-march-31-or-april-1-2025

भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) ईद-उल-फितर के अवसर पर सोमवार, 31 मार्च 2025 को बंद रहेगा।

मुख्य बातें
  • 31 मार्च 2025 (सोमवार) को बीएसई और एनएसई दोनों बंद रहेंगे।
  • करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी बंद रहेगा, लेकिन कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट शाम 5 बजे से खुलेगा।
  • अगली स्टॉक मार्केट छुट्टियां: 10 अप्रैल (महावीर जयंती), 14 अप्रैल (अंबेडकर जयंती), 18 अप्रैल (गुड फ्राइडे)।

Stock market holiday : ईद-उल-फितर का त्योहार नजदीक है और निवेशकों में इस बात को लेकर असमंजस बना हुआ है कि भारतीय शेयर बाजार 31 मार्च को बंद रहेगा या 1 अप्रैल को। हालांकि, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) की आधिकारिक छुट्टी सूची पहले ही जारी हो चुकी है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि बाजार 31 मार्च 2025 (सोमवार) को बंद रहेगा।

31 मार्च को शेयर बाजार रहेगा बंद

भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) ईद-उल-फितर के अवसर पर सोमवार, 31 मार्च 2025 को पूरी तरह बंद रहेगा। इसके साथ ही, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी बंद रहेगा। हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सुबह बंद रहेगा, लेकिन शाम 5 बजे से लेकर रात 11:30 या 11:55 बजे तक खुला रहेगा।

2025 में स्टॉक मार्केट की अगली छुट्टियां

भारतीय शेयर बाजार में साल 2025 में कुल 14 अवकाश हैं। अब तक महाशिवरात्रि (26 फरवरी) और होली (14 मार्च) की छुट्टियां हो चुकी हैं।

आने वाले महीनों में बाजार इन तारीखों पर बंद रहेगा

अप्रैल

  • 10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती
  • 14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे

मई

  • 1 मई (गुरुवार) – महाराष्ट्र दिवस

अगस्त

  • 15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस
  • 27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी

अक्टूबर

  • 2 अक्टूबर (गुरुवार) – गांधी जयंती और दशहरा
  • 21 अक्टूबर (मंगलवार) – दिवाली
  • 22 अक्टूबर (बुधवार) – दिवाली बलिप्रतिपदा

नवंबर

  • 5 नवंबर (बुधवार) – प्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव जयंती

दिसंबर

  • 25 दिसंबर (गुरुवार) – क्रिसमस

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited