Jio Financial Services की कब होगी लिस्टिंग? मुकेश अंबानी जल्द कर सकते हैं ऐलान

Reliance Industries Ltd AGM Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कंपनी की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 अगस्त 2023 को करने वाली है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Reliance Industries Ltd AGM Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कंपनी की 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 अगस्त 2023 को करने वाली है। जो दोपहर 2:00 बजे की जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस एजीएम में आरआईएल बोर्ड को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की शेयर लिस्टिंग के संबंध में कुछ नए प्लान के घोषणा की उम्मीद है। यही वजह है कि इस एजीएम का सबसे अधिक इंतजार किया जा रहा है। हालांकि,आरआईएल ने अभी तक अपने एजीएम एजेंडे के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
संबंधित खबरें
उससे पहले कंपनी शेयर बाजार में 21 अगस्त को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। इस बार कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 9 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। अब एजीएम के दौरान यह देखना होगा कि डिमर्जर के बाद क्या जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग डेट का ऐलान मुकेश अंबानी करते हैं या नहीं।
संबंधित खबरें

इस पर रहेगी नजर

कुछ दिन पहले मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और विश्व की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैक रॉक के बीच समझौता हुआ है। ऐसे में एजीएम के जरिए मुकेश अंबानी अपनी ग्रोथ प्लान को दुनिया के सामने रख सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed