Warren Buffett: जब शेयर बाजार में हो हाहाकार, तब जरूर मानी चाहिए वॉरेन बफेट की ये सलाह

Warren Buffett: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद से शेयर बाजार हाहाकार मच गया। निवेशक घबराकर मार्केट से पैसा निकाल रहे हैं। इस स्थिति में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की सलाह पर जरूर गौर करना चाहिए।

Warren Buffett

निवेशकों के लिए वॉरेन वफेट की सलाह

Warren Buffett: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद से दुनिया भर के शेयर बाजार तबाह हो गए हैं। अमेरिका और चीन के बीच ताजा टैरिफ तनाव ने निवेशकों के विश्वास को हिला दिया है, जिससे हाल ही में वॉल स्ट्रीट पर सबसे अस्थिर सप्ताहों में से एक रहा है। अमेरिका ने चीनी मैन्युफैक्चरिंग के प्रमुख सेक्टर्स को टारेगट करते हुए नए टैरिफ लगाए, जिससे बीजिंग से तुरंत जवाबी कार्रवाई हुई और बाजारों ने तीव्र बिकवाली के साथ जवाब दिया। लेटेस्ट टैरिफ विनिमय ने लंबे समय तक चलने वाले ट्रेड वार की आशंकाओं को बढ़ा दिया है, ठीक उसी समय जब बाजार स्थिर होने लगे थे। नए सप्ताह में अनिश्चितता का माहौल है, विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि आगे और गिरावट हो सकती है। इस संकट के बीच दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की बात माननी चाहिुए।

ऐसे समय में कई लोग दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट की सलाह की ओर रुख करते हैं। मार्च 2025 तक 155 अरब डॉलर की कुल संपत्ति वाले बफेट, बाजार क्रैश को फायदे में बदलने के लिए कोई अजनबी नहीं हैं। ग्रेट मंदी के दौरान उनका अब प्रसिद्ध 2008 का ऑप-एड एक मार्गदर्शक प्रकाश बना हुआ है। बुरी खबर एक निवेशक का सबसे अच्छा दोस्त है। उन्होंने लिखा कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को घबराहट के बीच मूल्य देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

बफेट की फिलॉस्फी धैर्य और दृष्टिकोण के महत्व को रेखांकित करता है। उनकी सबसे स्थायी सलाह में से एक आज भी प्रासंगिक है: "केवल वही खरीदें जिसे आप 10 साल तक बाजार बंद होने पर भी रखने में पूरी तरह से खुश हों। अनिश्चितता जारी रहने के कारण, वॉल स्ट्रीट पर कई लोगों के लिए बफेट की रणनीति से सीख लेना बुद्धिमानी हो सकती है - शोरगुल से दूर रहना और लंबे समय तक चलने वाले खेल पर नजर रखना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited