Diwali Share Market Holiday: क्या कल शेयर बाजार बंद रहेगा, दिवाली के लिए किस दिन है BSE-NSE की छुट्टी, जान लीजिए
Diwali Share Market Holiday: 1 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा। मगर दिवाली के अवसर पर 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। यानी शाम के समय 1 घंटे के लिए शेयर बाजार खुलेगा। 1 नवंबर को शेयर बाजार शाम को 6 बजे से 7 बजे तक के लिए खुलेगा। 5.45 बजे से 6 बजे तक के लिए 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन होगा।
1 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार
- 1 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार
- 31 अक्टूबर को खुला रहेगा
- 1 नवंबर को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
Diwali Share Market Holiday: अधिकतर राज्यों में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी। लेकिन महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां दिवाली 1 नवंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में शेयर बाजार निवेशकों के मन में कंफ्यूजन है कि कल यानी 31 अक्टूबर को शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में दिवाली 1 नवंबर को मनाई जाएगी। इसलिए शेयर बाजार की दिवाली की छुट्टी भी 1 नवंबर को ही रहेगी। यानी 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार होगा।
ये भी पढ़ें -
BSE-NSE की छुट्टियों की लिस्ट
BSE-NSE की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 31 अक्टूबर को शेयर बाजार के एक्सचेंज खुले रहेंगे। जबकि 1 नवंबर को एक्सचेंज बंद रहेंगे।
आप इस लिंक पर BSE की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक पर NSE की छुट्टियों की लिस्ट चेक की जा सकती है।
1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग
1 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा। मगर दिवाली के अवसर पर 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। यानी शाम के समय 1 घंटे के लिए शेयर बाजार खुलेगा। 1 नवंबर को शेयर बाजार शाम को 6 बजे से 7 बजे तक के लिए खुलेगा। 5.45 बजे से 6 बजे तक के लिए 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन होगा।
2024 में बाकी छुट्टियों की लिस्ट
1 नवंबर के बाद शेयर बाजार शनिवार और रविवार के अलावा दो छुट्टियों पर ही बंद रहेगा। इनमें 15 नवंबर शुक्रवार को गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर बुधवार को क्रिसमस शामिल है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की छुट्टी की जानकारी दी गई है। शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited