Video: Eicher Motors Share बनाएगा मालामाल! एक्सपर्ट ने बताया आयशर मोटर्स किस लेवल से कराएगा कमाई

Eicher Motors Share : आयशर मोटर्स शेयर पर तेजी आगे भी बरकार रहेगी या नहीं और आयशर मोटर्स के शेयर को किस लेवल पर खरीदना सही रहेगा। इन्हीं कुछ सवालों के जवाब के लिए हम आपको ET Now Swadesh के खास शो पर इस शेयर पर निवेश को लेकर शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने जो राय दी है उसके बारे में बता रहे हैं।

आयशर मोटर्स

Eicher Motors: शेयर बाजार में कुछ हफ्ते से गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशक (FII) लगातार बिकवाली कर रहे हैं। लेकिन ऑटो सेक्टर की कंपनी आयशर मोटर्स का शेयर (Eicher Motors Share) पिछले कई दिनों से बढ़त में कारोबार कर रहा है। ऐसे में निवेशकों में मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह तेजी आगे भी बरकार रहेगी या नहीं और आयशर मोटर्स के शेयर को किस लेवल पर खरीदना सही रहेगा। इन्हीं कुछ सवालों के जवाब के लिए हम आपको ET Now Swadesh के खास शो पर इस शेयर पर निवेश को लेकर शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने जो राय दी है उसके बारे में बता रहे हैं।

Eicher Motors Share Price Prediction: एक्सपर्ट ने क्या दी राय

शेयर बाजार के एक्सपर्ट ने बताया कि आयशर मोटर्स का शेयर बीते 4 माह से कंसोलिडेशन फेज से गुजर रहा है। इसने पिछले महीने ही ब्रेकआउट दिया था। एक महीने में इस शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है। इस शेयर में बीते 8 हफ्ते की लगातार तेजी बनी हुई है।
एक्सपर्ट ने इस शेयर में निवेश के लिए कहा है कि जब भी इस शेयर गिरावट दिखे आप शेयर बटोरते चलें। एक्सपर्ट ने शेयर को खरीदने के लिए बाय ऑन डिप की रणनीति बताई है। उनका कहना है कि निवेशक गिरावट का इंतजार करें और 4450 रुपये के करीब खरीदारी करें। इस शेयर 4900 रुपये का स्तर दिखा सकता है। अगर इस शेयर में गिरावट में खरीदारी की जाती है, तो रिस्क रिवार्ड रेशियो काफी अच्छा बनेगा।
End Of Feed