Gold Price: कब सस्ता होगा सोना, खरीदने से पहले जान लें ये अहम बातें

Gold Price: सोने की कीमतें लगातार सातवें आसमान पर पहुंचती जा रही हैं। शादी के सीजन करीब आने की वजह से लोग सोने की ज्वैलरी खरीदने के लेकर असमंजस की स्थिति में है। दाम कब कम होगा कि हम खरीदें। यहां जानिए सोना सस्ता होगा या नहीं।

अभी सोना खरीदना चाहिए या नहीं (तस्वीर-Canva)

Gold Price: शादियों के सीजन आने से पहले की सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 73000 रुपए को पार कर गया है। सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग हैरान परेशान है। वे चाहते हैं कि कब सोना भाव कम हो ताकि हम खरीदें। अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सोने की ज्वैलरी खरीदने वाले रोज रेट देखकर माथा पकड़ रहे हैं। सोना का रेट आगे क्या होने वाला है, आपके सवालों का जवाब यहां मिल जाएगा।

इस वजह से बढ़ रही है सोने की कीमतें

दुनिया में बढ़ते भू-राजनीतिक टेंशन की वजह से घरेलू और वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। जिसकी वजह से भारत में भी सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मार्च में अमेरिकी महंगाई दर पूर्वानुमान से अधिक हो गई। जिससे जून में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई। यही वजह है कि महंगाई दर और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के खिलाफ बचाव के रूप में सोने की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सोने की कीमतों में तेजी जारी रहेगी। साल के अंत तक सोने की कीमतें 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़ सकती हैं।

विदेशी बाजारों में मजबूत रुख भी जिम्मेदार

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध एक्सपर्ट सौमिल गांधी का कहना है कि विदेशी बाजारों में मजबूत रुख से संकेतों की वजह से दिल्ली और देश के बाजारों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो ही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कारोबारी दिन बुधवार को हाजिर सोना 2,356 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। गांधी ने कहा कि यूरोपीय कारोबार में भी सोने में तेजी जारी रही।

End Of Feed