Indian Economy: कब तक भारत बनेगा 35000 अरब डॉलर की इकोनॉमी, पीयूष गोयल ने की ये बड़ी भविष्यवाणी
Indian Economy: 21वीं सदी भारत की है और यह तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। भारत की विकास गाथा देश की मौजूदा 3,500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को अगले 25 साल में 35,000 अरब डॉलर तक पहुंचा देगी। आज हम जो कर रहे हैं, वह सबसे बेहतर और सबसे व्यापक है।

भारतीय इकोनॉमी।
Indian Economy: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत की विकास गाथा देश की मौजूदा 3,500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को अगले 25 साल में 35,000 अरब डॉलर तक पहुंचा देगी। ‘अमेजिंग गोवा ग्लोबल बिजनेस समिट’ 2024 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि 21वीं सदी भारत की है और यह तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।
आज हम जो कर रहे हैं, वह सबसे बेहतर और सबसे व्यापक
‘वाइब्रेंट गोवा फाउंडेशन’ की पहल पर आयोजित शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु सहित कई अन्य हस्तियां मौजूद रहीं। गोयल ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सही कहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है...आज हम जो कर रहे हैं, वह सबसे बेहतर और सबसे व्यापक है। ’’
2047 में स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ
उन्होंने कहा, ‘‘ हम 2047 तक भारत को एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए केंद्रित दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं, जब (2047 में) हम स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाएंगे।’’ मंत्री ने कहा कि भारत की विकास गाथा अगले 25 साल में हमारी अर्थव्यवस्था को 3,500 अरब अमेरिकी डॉलर से 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा देगी।
गोयल ने कहा, ‘‘ यह 10 गुना वृद्धि भारत की मजबूत आर्थिक बुनियाद के दम पर है। हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं। कम मुद्रास्फीति, मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल की वजह से देश में पिछले 10 साल में उससे पिछले दशक की तुलना में दोगुना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है।’’
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस मौके पर कहा कि गोवा प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘ आज हम यहां नए गोवा को पेश करने आए हैं, जो भविष्य में एक जीवंत निवेश गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार है। हम पर्यटन से आगे बढ़कर राज्य को उभरते उद्योगों का एक संपन्न केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो गोवा को वैश्विक मानचित्र पर पहचान दिलाएगा।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत जोखिम विश्लेषण के मामले में सबसे कम जोखिम वाले देशों में से एक है। इस तीन दिवसीय ‘अमेजिंग गोवा ग्लोबल बिजनेस समिट’ 2024 में तटीय राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न सत्र, बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Stock Market: वैश्विक बाजारों से उलट चला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 से ज्यादा अंक उछला

Gold-Silver Price Today 11 April 2025: सोने में रिकॉर्ड तेजी जारी, चांदी में भी उछाल, जानें अपने शहर का रेट

TCS Salary Increment: क्या इस साल टीसीएस में नहीं होगी सैलरी बढ़ोतरी? जानिए कंपनी ने क्यों टाली वेतनवृद्धि

8th Pay Commission: क्या सरकार CGHS की जगह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम?

Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, रातों-रात ऐसा क्या हुआ, जानिए बड़ी वजहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited