Indian Economy: कब तक भारत बनेगा 35000 अरब डॉलर की इकोनॉमी, पीयूष गोयल ने की ये बड़ी भविष्यवाणी

Indian Economy: 21वीं सदी भारत की है और यह तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। भारत की विकास गाथा देश की मौजूदा 3,500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को अगले 25 साल में 35,000 अरब डॉलर तक पहुंचा देगी। आज हम जो कर रहे हैं, वह सबसे बेहतर और सबसे व्यापक है।

भारतीय इकोनॉमी।

Indian Economy: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत की विकास गाथा देश की मौजूदा 3,500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को अगले 25 साल में 35,000 अरब डॉलर तक पहुंचा देगी। ‘अमेजिंग गोवा ग्लोबल बिजनेस समिट’ 2024 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि 21वीं सदी भारत की है और यह तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।

आज हम जो कर रहे हैं, वह सबसे बेहतर और सबसे व्यापक

‘वाइब्रेंट गोवा फाउंडेशन’ की पहल पर आयोजित शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु सहित कई अन्य हस्तियां मौजूद रहीं। गोयल ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सही कहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है...आज हम जो कर रहे हैं, वह सबसे बेहतर और सबसे व्यापक है। ’’

2047 में स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ

उन्होंने कहा, ‘‘ हम 2047 तक भारत को एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए केंद्रित दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं, जब (2047 में) हम स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाएंगे।’’ मंत्री ने कहा कि भारत की विकास गाथा अगले 25 साल में हमारी अर्थव्यवस्था को 3,500 अरब अमेरिकी डॉलर से 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा देगी।

End Of Feed