Sensex 1 Lakh Prediction: 1 लाख पर कब पहुंचेगा Sensex? मॉर्गन स्टेनली ने दिया जवाब, साल 2025 बहुत अहम

Sensex 1 Lakh Prediction: ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि 2025 शेयर चुनने वालों का बाजार होगा और इस साल डिफेंसिव के मुकाबले साइक्लिकल और लार्ज-कैप के मुकाबले स्मॉल और मिड-कैप (SMID) को प्राथमिकता मिल सकती है।

इस साल 1 लाख छुएगा सेंसेक्स !

मुख्य बातें
  • सेंसेक्स पर बड़ा बयान
  • इस साल 1 लाख छुएगा
  • मॉर्गन स्टेनली ने जारी की रिपोर्ट

Sensex 1 Lakh Prediction: अगर प्रमुख ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की मानें तो साल 2025 शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़े मुनाफे वाला साल हो सकता है। भारत के लिए अपने नजरिए में ब्रोकरेज फर्म ने 2025 के लिए शेयर बाजार में तेजी और मंदी का एक उदाहरण पेश किया है, जो यह संकेत देता है कि बीएसई सेंसेक्स किस स्तर तक पहुंच सकता है। घरेलू बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने 2024 में नई ऊंचाइयों को छुआ था और इस साल भी यही स्थिति जारी रहने की संभावना है। मॉर्गन स्टेनली ने बेस केस में दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स में 14 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया है। इस स्थिति में इंडेक्स 93,000 तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें -

शेयर चुनने वालों का बाजार होगा

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि 2025 शेयर चुनने वालों का बाजार होगा और इस साल डिफेंसिव के मुकाबले साइक्लिकल और लार्ज-कैप के मुकाबले स्मॉल और मिड-कैप (SMID) को प्राथमिकता मिल सकती है।

End Of Feed