Loan Against FD: पैसों की जरूरत के समय Fixed Deposit तोड़ दें या उस पर लोन लें, जानें क्या रहेगा बेहतर
Loan Against Fixed Deposit: जब एफडी तोड़ने की कॉस्ट (ब्याज का नुकसान और समय से पहले एफडी तोड़ने पर लगने वाला चार्ज) शॉर्ट टर्म के लिए एफडी पर लिए गए लोन पर आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाले ब्याज से अधिक हो तो एफडी पर लोन लेना ज्यादा सही है।
फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन
- एफडी पर मिल जाएगा लोन
- लोन चुकाना रहेगा आसाान
- एफडी पर लोन होता है सिक्योर्ड
ये भी पढ़ें - Azad Engineering IPO: आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स, GMP दे रहा 84% फायदे का संकेत
क्या है सही तरीका
जब एफडी तोड़ने की कॉस्ट (ब्याज का नुकसान और समय से पहले एफडी तोड़ने पर लगने वाला चार्ज) शॉर्ट टर्म के लिए एफडी पर लिए गए लोन पर आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाले ब्याज से अधिक हो तो एफडी पर लोन लेना ज्यादा सही है।
यदि आप शॉर्ट टर्म में लोन चुकाने में सक्षम हो सकते हैं तो एफडी को बरकरार रखने के लिए और उस पर ब्याज लगातार हासिल करना जारी रखते हुए समय से पहले एफडी तोड़ने के चार्जेस से बच सकते हैं।
ये भी है एक तरीका
एक अन्य तरीका यह है कि आप इमरसेंजी के समय एफडी के प्रिंसिपल अमाउंट से एफडी के खिलाफ बकाया लोन का भुगतान करें। ऐसा करके, आपकी एफडी की निवेश राशि कम हो जाएगी, लेकिन आप लोन और उस पर लगने वाले ब्याज को अदा कर पाएंगे। अगर लोन चुकाने के बाद एफडी में बैलेंस बचता है तो आप उस बैलेंस पर ब्याज भी हासिल कर सकते हैं।
क्या रहेगा आपके लिए बेस्ट
ये दो अलग-अलग स्थिति हैं। इनमें एक लोन लेने और दूसरी लोन चुकाने से जुड़ी है। अपनी फाइनेंशियल स्थिति के मद्देनजर आप फैसला ले सकते हैं। वैसे इमरजेंसी के लिए अकसर जानकार एक इमरजेंसी फंड बनाने की सलाह देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited