Loan Against FD: पैसों की जरूरत के समय Fixed Deposit तोड़ दें या उस पर लोन लें, जानें क्या रहेगा बेहतर

Loan Against Fixed Deposit: जब एफडी तोड़ने की कॉस्ट (ब्याज का नुकसान और समय से पहले एफडी तोड़ने पर लगने वाला चार्ज) शॉर्ट टर्म के लिए एफडी पर लिए गए लोन पर आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाले ब्याज से अधिक हो तो एफडी पर लोन लेना ज्यादा सही है।

फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन

मुख्य बातें
  • एफडी पर मिल जाएगा लोन
  • लोन चुकाना रहेगा आसाान
  • एफडी पर लोन होता है सिक्योर्ड

Loan Against Fixed Deposit: किसी इमरजेंसी में पैसा जुटाने के लिए एफडी (FD) को तोड़ना एक ऑप्शन है। आपको इसके लिए अपने बैंक से संपर्क करना होगा। आप ऑनलाइन भी ये काम कर सकते हैं। मगर एक ऑप्शन लोन का भी है। आप जरूरत के समय लोन ले सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि एफडी पर भी लोन मिल सकता है। बल्कि एफडी पर लोन पर कम ब्याज दर लगती है, क्योंकि ये एक सिक्योर्ड लोन होता है। अब सवाल यह है कि जरूरत के समय एफडी तोड़ दें या उस पर लोन लें। आगे जानिए क्या करना बेहतर रहेगा।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Azad Engineering IPO: आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स, GMP दे रहा 84% फायदे का संकेत

संबंधित खबरें

क्या है सही तरीका

जब एफडी तोड़ने की कॉस्ट (ब्याज का नुकसान और समय से पहले एफडी तोड़ने पर लगने वाला चार्ज) शॉर्ट टर्म के लिए एफडी पर लिए गए लोन पर आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाले ब्याज से अधिक हो तो एफडी पर लोन लेना ज्यादा सही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed