RBI Gold Reserve: देश के बाहर कहां-कहां सोना रखता है RBI, जानिए क्या होता है गोल्ड का फायदा

RBI Gold Reserve: 387.26 मीट्रिक टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के पास सुरक्षित रखा गया है। वहीं 26.53 मीट्रिक टन सोना डिपॉजिट के रूप में रखा गया है।

आरबीआई का गोल्ड रिजर्व

मुख्य बातें
  • भारत ने मंगाया ब्रिटेन से गोल्ड
  • विदेश में अब भी है और सोना
  • और मंगाया जा सकता है भारत
RBI Gold Reserve: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्रिटेन से 100 टन सोना लाकर अपने भंडार में रख लिया है। बता दें कि 1991 में आरबीआई को तब कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब देश विदेशी मुद्रा संकट से गुजर रहा था और आरबीआई को अपने गोल्ड रिजर्व का एक हिस्सा गिरवी रखना पड़ा था। 1991 के बाद यह पहली बार है जब भारत ने इतनी बड़ी मात्रा में सोना वापस मंगाया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2024 के अंत तक, आरबीआई के पास 822.10 मीट्रिक टन सोना था, जिसमें से 408.31 मीट्रिक टन सोना देश में था। जबकि 387.26 मीट्रिक टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के पास सुरक्षित रखा गया है। वहीं 26.53 मीट्रिक टन सोना डिपॉजिट के रूप में रखा गया है।
ये भी पढ़ें -

क्यों बैंक ऑफ इंग्लैंड के पास रखा सोना

1990-91 में भारत के पास केवल 15 दिनों के आयात के लिए ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा था। तब आरबीआई ने मई 1991 में अपने गोल्ड रिजर्व का एक हिस्सा बैंक ऑफ इंग्लैंड के पास गिरवी रख दिया था। आरबीआई ने तब 46.91 टन इंग्लैंड सोना भेजा था और 40.5 करोड़ डॉलर का लोन हासिल किया था जिसमें बैंक ऑफ जापान के पास भी कुछ सोना गिरवी रखा गया था।
End Of Feed