Cryptocurrency कहां की जाती है स्टोर, पैसा लगाते हैं तो जरूर जानिए
जिस तरह से शेयरों को आपके डीमैट खाते में स्टोर किया जाता है, उसी तरह क्रिप्टोकरेंसी क्रिप्टो वॉलेट में स्टोर की जाती है। इसके अलावा एक ऑप्शन होता है क्रिप्टो एक्सचेंज।
क्रिप्टोकरेंसी कहां स्टोर की जाती हैं
मुख्य बातें
- क्रिप्टोकरेंसी को क्रिप्टो वॉलेट में किया जाता है स्टोर
- दो तरह के होते हैं क्रिप्टो वॉलेट
- क्रिप्टो एक्सचेंज भी है एक ऑप्शन
Where is Cryptocurrency stored : क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) डिजिटल टोकन (Digital Token) होते हैं, जिन्हें ब्लॉकचेन (Blockchain) के नाम से मशहूर डीसेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर नेटवर्क (Decentralised Computer Networks) के जरिए एन्क्रिप्टेड ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक्सचेंज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। क्रिप्टो टोकन (Crypto Token) ब्लॉकचेन (Blockchain) पर मौजूद होते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि इन्हें स्टोर कहां किया जाता है?
जिस तरह शेयरों को डीमैट अकाउंट में स्टोर किया जाता है, उसी तरह क्रिप्टोकरेंसी को क्रिप्टो वॉलेट में स्टोर किया जाता है।
क्या होते हैं क्रिप्टो वॉलेट
कॉइनबेस के मुताबिक क्रिप्टो वॉलेट में आपकी प्राइवेट की (Private Keys) होती हैं। यहां प्राइवेट की का मतलब वो पासवर्ड जो आपको अपनी क्रिप्टोकरेंसी तक एक्सेस देता है और सेफ तरीके से बिटकॉइन और एथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है।
क्या है क्रिप्टो वॉलेट की अहमियत
एक नॉर्मल वॉलेट के उलट, जिसमें कैश रखा जा सकता है, क्रिप्टो वॉलेट तकनीकी रूप से क्रिप्टो को स्टोर नहीं करते। आपकी क्रिप्टो होल्डिंग तो ब्लॉकचेन पर ही रहती है, लेकिन इसे केवल एक प्राइवेट की (जो क्रिप्टो वॉलेट में होगी) का उपयोग करके ही एक्सेस किया जा सकता है। ये 'की' आपकी डिजिटल मनी की ओनरशिप को प्रूव करती हैं और आपको लेनदेन करने की अनुमति देती हैं।
यदि प्राइवेट की खो जाए तो डिजिटल मनी तक आपको एक्सेस नहीं मिलेगा। इसलिए अपने इस वॉलेट को सुरक्षित रखना जरूरी है।
एक्सचेंज पर भी स्टोर हो सकती हैं क्रिप्टो
आप जिस क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिए क्रिप्टोकरेंसी खरीदते हैं उस पर भी क्रिप्टो स्टोर कर सकते हैं। मगर फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इसका नुकसान यह है कि आपके पास अपनी ही क्रिप्टो की प्राइवेट की नहीं होती। ये प्राइवेट की होती हैं क्रिप्टो एक्सचेंज चलाने वाली कंपनी के पास।
आपको प्राइवेट की का एक्सेस भी नहीं दिया जाएगा। ऐसे में आपको क्रिप्टो एक्सचेंज पर ही भरोसा करना पड़ता है कि वो सही से आपकी क्रिप्टोकरेंसी की हिफाजत करे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर कहां किया जाता है, इसकी जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited