Mutual Fund: बुजुर्गों के लिए Mutual Fund सही है या नहीं, पैसा लगाने से पहले इन 3 पॉइंट्स पर जरूर करें गौर

Mutual Fund: वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जोखिम लेने की क्षमता का आकलन करना होगा और ऐसे फंड में निवेश करना चाहिए जो उनके फाइनेंशियल लक्ष्यों के अनुरूप हो और उनके कम्फर्ट लेवल में हो।

Which investment is better for senior citizens

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कौन सा निवेश बेहतर है?

मुख्य बातें
  • बुजुर्गों के लिए Mutual Fund एक ऑप्शन
  • मगर हो सकता है रिस्क
  • रिस्क क्षमता पर गौर करना जरूरी

Mutual Fund: जैसे-जैसे रिटायरमेंट करीब आता है लोगों को फाइनेंशियल सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए अपनी बचत को प्रभावी ढंग से मैनेज करने में चुनौती का सामना करना पड़ता है। म्यूचुअल फंड में निवेश करना इनकम जनरेट करने और पैसे को सेफ रखने का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई आकर्षक निवेश ऑप्शन हैं, जो आसान और एफिशिएंट दोनों हैं। इनमें म्यूचुअल फंड भी शामिल है। सीनियर सिटीजन अपने बेनेफिट को मैक्सिमम करने के लिए इस ऑप्शन का फायदा ले सकते हैं। जानकार मानते हैं कि यदि जानकारी के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाए तो सीनियर सिटीजन इससे काफी पैसा बना सकते हैं। मगर उन्हें तीन अहम पॉइंट्स पर ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: अगले हफ्ते आएंगे 2 IPO, गरुड़ कंस्ट्रक्शन और शिव टेक्सकेम के इश्यू शामिल, चेक करें सारी डिटेल

जोखिम लेने की क्षमता

वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जोखिम लेने की क्षमता का आकलन करना होगा और ऐसे फंड में निवेश करना चाहिए जो उनके फाइनेंशियल लक्ष्यों के अनुरूप हो और उनके कम्फर्ट लेवल में हो।

निवेश की अवधि

वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश की अवधि अलग-अलग हो सकती है, इसलिए ऐसे फंड चुनना ज़रूरी है जो उनकी समय सीमा से मेल खाते हों और जब उन्हें पैसा चाहिए, तब लिक्विडिटी प्रोवाइड करा सकें।

फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह

वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी परिस्थितियों के लिए पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

क्या हैं म्यूचुअल फंड में निवेश के फायदे

  • अलग-अलग जगहों पर पैसा निवेश होता है
  • आपका पैसा प्रोफेशनल्स मैनेज करते हैं
  • जब चाहो तब पैसा निकाल सकते हैं
  • समय के साथ अच्छा रिटर्न मिलता है
  • कई स्कीम टैक्स बचाने वाली होती हैं

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम हो सकता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited