Mutual Fund: बुजुर्गों के लिए Mutual Fund सही है या नहीं, पैसा लगाने से पहले इन 3 पॉइंट्स पर जरूर करें गौर

Mutual Fund: वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जोखिम लेने की क्षमता का आकलन करना होगा और ऐसे फंड में निवेश करना चाहिए जो उनके फाइनेंशियल लक्ष्यों के अनुरूप हो और उनके कम्फर्ट लेवल में हो।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कौन सा निवेश बेहतर है?

मुख्य बातें
  • बुजुर्गों के लिए Mutual Fund एक ऑप्शन
  • मगर हो सकता है रिस्क
  • रिस्क क्षमता पर गौर करना जरूरी

Mutual Fund: जैसे-जैसे रिटायरमेंट करीब आता है लोगों को फाइनेंशियल सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए अपनी बचत को प्रभावी ढंग से मैनेज करने में चुनौती का सामना करना पड़ता है। म्यूचुअल फंड में निवेश करना इनकम जनरेट करने और पैसे को सेफ रखने का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई आकर्षक निवेश ऑप्शन हैं, जो आसान और एफिशिएंट दोनों हैं। इनमें म्यूचुअल फंड भी शामिल है। सीनियर सिटीजन अपने बेनेफिट को मैक्सिमम करने के लिए इस ऑप्शन का फायदा ले सकते हैं। जानकार मानते हैं कि यदि जानकारी के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाए तो सीनियर सिटीजन इससे काफी पैसा बना सकते हैं। मगर उन्हें तीन अहम पॉइंट्स पर ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ें -

जोखिम लेने की क्षमता

वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जोखिम लेने की क्षमता का आकलन करना होगा और ऐसे फंड में निवेश करना चाहिए जो उनके फाइनेंशियल लक्ष्यों के अनुरूप हो और उनके कम्फर्ट लेवल में हो।
End Of Feed