Upcoming IPO In April: अप्रैल में कौन-कौन सी कंपनियां ला रहीं IPO, चेक करें लिस्ट

Upcoming IPO In April: भारती हेक्साकॉम का आईपीओ का आईपीओ सोमवार 03 अप्रैल 2024 को खुलेगा। वहीं ये आईपीओ इश्यू 05 अप्रैल 2024 को बंद होगा। उसके बाद 12 अप्रैल 2024 को इसके शेयर की लिस्टिंग होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 542 रु से 570 रु है।

अप्रैल में कौन-कौन से आईपीओ आएंगे

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेगा भारती हेक्साकॉम का आईपीओ
  • 3 अप्रैल से मिलेगा निवेश का मौका
  • 5 अप्रैल को बंद होगा इश्यू
Upcoming IPO In April: सोमवार से नया वित्त वर्ष 2024-25 शुरू होने जा रहा है। अप्रैल वित्त वर्ष 2024-25 का पहला महीना होगा। यदि आप नये वित्त वर्ष में इक्विटी मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आगामी आईपीओ अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। बीते काफी समय से हर हफ्ते एक साथ कई आईपीओ आ रहे हैं। हालांकि सोमवार से शुरू हो रहे नये कारोबारी हफ्ते में केवल एक आईपीओ खुलेगा। ये है भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ। आगे जानिए इस आईपीओ की डिटेल। साथ ही जानिए की अप्रैल में और कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ इश्यू ला सकती हैं।
ये भी पढ़ें -

भारती हेक्साकॉम का आईपीओ

भारती हेक्साकॉम का आईपीओ का आईपीओ सोमवार 03 अप्रैल 2024 को खुलेगा। वहीं ये आईपीओ इश्यू 05 अप्रैल 2024 को बंद होगा। उसके बाद 12 अप्रैल 2024 को इसके शेयर की लिस्टिंग होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 542 रु से 570 रु है।
End Of Feed