गोल्ड-SIP-रियल एस्टेट में कौन बेस्ट, पैसा लगाने से पहले जानें कौन है रिटर्न किंग

Top Investment Option In India: गोल्ड में आप फिजिकल गोल्ड के अलावा ईटीएफ (ETF), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और डिजिटल गोल्ड के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। गोल्ड ने बीते 10 सालों में 7-8 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न दिया है।

गोल्ड, रियल एस्टेट और एसआईपी में कौन बेस्ट

मुख्य बातें
  • म्यूचुअल फंड ने दिया सबसे अधिक रिटर्न
  • गोल्ड का रिटर्न रहा 7-8 फीसदी
  • रियल एस्टेट ने दिया 10 फीसदी सालाना रिटर्न

Top Investment Option In India: भारत में गोल्ड (Gold), म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) और रियल एस्टेट (Real Estate) तीनों ही निवेश के अच्छे ऑप्शन माने जाते हैं। मगर इन तीनों में सबसे अच्छा विकल्प कौन सा है? ये जानना एक ही तरीका है कि ऑप्शनों के रिटर्न को देखा जाए। तो फिर जानते हैं इन तीनों का रिटर्न बीते सालों में कितना रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

रियल एस्टेट ने कितना कराया है फायदा

संबंधित खबरें
End Of Feed