Metal Stocks To Buy: टाटा स्टील या SAIL? ट्रम्प के टैरिफ के बाद किसमें बनेगा पैसा, इस शेयर को खरीदें
SAIL vs Tata Steel Share Price Target: एक्सपर्ट की सलाह है कि SAIL के शेयर खरीदें। पिछले कुछ सालों में मजबूत तेजी का रुख दिखाने वाला निफ्टी मेटल इंडेक्स फिलहाल अपने शिखर 10,322 से 20 फीसदी नीचे है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि सेल के शेयरों को 98/100 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। हाल ही में आई गिरावट के बाद सेल के शेयरों में तेजी जारी रह सकती है और टार्गेट प्राइस 109/110 रुपये हो सकता है।



टाटा स्टील के शेयर बेचें
- टाटा स्टील के शेयर बेचें
- सेल के शेयर खरीदें
- एक्सपर्ट ने दी सलाह
SAIL vs Tata Steel Share Price Target: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्यूमीनियम पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उसके बाद से ही मेटल स्टॉक चर्चा में हैं। मेटल स्टॉक साइक्लिकल होते हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन सीधे आर्थिक गतिविधि और कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव से जुड़ा होता है। ऐसे में स्टील शेयरों पर क्या रणनीति होनी चाहिए और शॉर्ट-टर्म में टॉप 2 मेटल स्टॉक्स में कैसे ट्रेड करना चाहिए, आइए मार्केट एक्सपर्ट्स से समझते हैं।
ये भी पढ़ें -
SAIL Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की हेड ऑफ इक्विटी टेक्निकल रिसर्च रुचित जैन ने कहा कि हालिया गिरावट के बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स दिलचस्प लग रहा है। उन्होंने कहा कि मेटल शेयरों की कीमत ओवरऑल अर्थव्यवस्था में मैक्रोइकोनॉमिक आर्थिक स्थिति से प्रभावित होती है।
उन्होंने कहा कि मेरी सलाह है कि SAIL के शेयर खरीदें। पिछले कुछ सालों में मजबूत तेजी का रुख दिखाने वाला निफ्टी मेटल इंडेक्स फिलहाल अपने शिखर 10,322 से 20 फीसदी नीचे है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि सेल के शेयरों को 98/100 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। हाल ही में आई गिरावट के बाद सेल के शेयरों में तेजी जारी रह सकती है और टार्गेट प्राइस 109/110 रुपये हो सकता है।
Tata Steel Share Price Target
मिरेई एसेट शेयरखान के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जतिन गेडिया ने कहा कि टाटा स्टील एक अच्छी कंपनी है, लेकिन ग्लोबल एक्सपोजर के कारण इसे दबाव का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को टाटा स्टील का शेयर एनएसई पर 1.64 प्रतिशत बढ़कर 132.25 रुपये पर बंद हुआ।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि टाटा स्टील में कमजोरी अभी बनी रह सकती है। टाटा स्टील के शेयरों में किसी भी उछाल को तेजी पर बेचने के अवसर के रूप में देखा जाएगा। जब तक 136/137 रुपये का स्तर नहीं टूटता, टाटा स्टील के शेयर दबाव में रहेंगे। टाटा स्टील के लिए चार्ट स्ट्रक्चर कमजोर दिख रहा है। वास्तव में, कोई भी टाटा स्टील को 136 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ बेच सकता है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
Yes Bank को 2209 करोड़ का फटका, आयकर विभाग ने भेजा बड़ा नोटिस
Bank holidays next week: क्या सोमवार को बैंक खुलेंगे, इन शहरों में दो दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी जानकारी
दुनिया की नंबर 1 सहकारी संस्था IFFCO ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय बिल 2025 का किया स्वागत
Ultra-Luxury Home Market: भारत में विला से आगे निकले 'अपार्टमेंट', 3 साल में 7500 करोड़ रु में 49 अल्ट्रा-लग्जरी घर बिके
Park Medi World IPO: हॉस्पिटल चेन पार्क मेडी वर्ल्ड लाएगी 1260 करोड़ रु का IPO ! SEBI के पास कर दिया आवेदन
इजरायली सेना ने गाजा के आतंकी ठिकानों के खिलाफ छेड़ा नया अभियान, हो रहे हैं ताबड़तोड़ हमले
Yes Bank को 2209 करोड़ का फटका, आयकर विभाग ने भेजा बड़ा नोटिस
Gudi Padwa 2025 Rangoli Designs: गुड़ी पड़वा विशेष रंगोली डिजाइंस, नव वर्ष पर इन रंगोली डिजाइंस से सजाएं घर आंगन, देखें ट्रेडिशनल मराठी रंगोली
Ganesh Ji Ki Aarti: जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा...महाशिवरात्रि पर शिव आरती से पहले जरूर करें गणेश जी की आरती
वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर इन कोट्स, WhatsApp Messages, ग्रीटिंग्स से दें अपनों को बधाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited