Stocks To Buy: बाजार का है बुरा हाल, फिर कहां लगाएं पैसा? 4 ऐसे सेक्टर जहां हो सकती है रिकवरी
Which Sector Stocks To Buy Now: शेयर बाजार में इस समय लगातार गिरावट का सिलसिला बरकरार है। हर सेक्टर इस समय डूबा हुआ दिख रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार कई चीजें शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव हैं, मगर विदेशी निवेशकों का भारत से निकलना सभी पॉजिटिव फैक्टरों पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में शेयर बाजार को लेकर क्या करना चाहिए? एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ सेक्टर अब अच्छी पॉजिशन में हैं।

4 सेक्टर बेहतर स्थिति में
- 4 सेक्टर बेहतर स्थिति में
- एक्सपर्ट्स को इन पर भरोसा
- लिस्ट में बैंकिंग सेक्टर शामिल
Which Sector Stocks To Buy Now: शेयर बाजार में इस समय लगातार गिरावट का सिलसिला बरकरार है। हर सेक्टर इस समय डूबा हुआ दिख रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार कई चीजें शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव हैं, मगर विदेशी निवेशकों का भारत से निकलना सभी पॉजिटिव फैक्टरों पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में शेयर बाजार को लेकर क्या करना चाहिए? एक्सपर्ट्स के अनुसार कुछ सेक्टर अब अच्छी पॉजिशन में हैं। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एग्जेक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट और हेड ऑफ रिसर्च शिबानी सरकार कुरियन का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर, खास तौर पर बड़े प्राइवेट और चुनिंदा सरकारी बैंक, अच्छी स्थिति में हैं। यानी एक तो बैंकिंग सेक्टर है, जिसमें मौका है। आगे जानिए अन्य सेक्टरों के बारे में।
ये भी पढ़ें -
हेल्थकेयर सेक्टर
दूसरा सेक्टर है हेल्थकेयर सेक्टर। शिबानी के अनुसार इस सेक्टर में, खास कर अस्पताल वाली कंपनियों में, पिछली तिमाही में हमने देखा है कि बढ़िया रेवेन्यू की उम्मीद है। आगे घरेलू स्तर पर फार्मा क्षेत्र में जो घरेलू फॉर्मूलेशन बिजनेस है, साथ ही स्वास्थ्य सेवा और अस्पताल का ट्रेंड काफी बेहतर रहेगा और इसलिए यह एक और सेक्टर है जो ओवरऑल बास्केट में पसंद है।
टेक्नोलॉजी सेक्टर
तीसरा है टेक्नोलॉजी सेक्टर। शिबानी के मुताबिक इस सेक्टर में भी, तिमाही आधार पर डिस्क्रेशनरी खर्च में वृद्धि होनी चाहिए और इससे अगले वर्ष में प्रॉफिट में वृद्धि के लिए कुछ सपोर्ट मिलना चाहिए। रुपये में गिरावट के साथ, मार्जिन की कुछ बाधाएं समाप्त हो सकती हैं और मार्जिन काफी हद तक स्थिर रहना चाहिए और वित्त वर्ष 2025-26 में आईटी के लिए अर्निंग का अनुमान बेहतर होना चाहिए, खासकर पिछले कुछ वर्षों में जो हुआ है उसके संदर्भ में।
उपभोग (Consumption) सेक्टर
शिबानी के अनुसार उपभोग सेक्टर में, हम कुछ डिस्क्रेशनरी नामों पर विचार कर रहे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों या मिडिल क्लास सेगमेंट पर ध्यान देने वालों को लाभान्वित करेंगे, जहां बजट के बाद कुछ सकारात्मक लाभ सामने आ सकते हैं। ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम निवेश को लेकर सकारात्मक हैं।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Haldiram-Temasek Deal: आखिरकार हल्दीराम को मिल गया खरीदार ! सिंगापुर की टेमासेक करेगी ₹8000 Cr का निवेश

Indian Mineral Production: FY25 में भारत के खनिज उत्पादन में दर्ज हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सीसा-लौह अयस्क-रिफाइंड कॉपर का प्रोडक्शन उछला

Women Investor in Stock Market: शेयर बाजार में बढ़ रही महिला निवेशकों की भागीदारी, उत्तर-पूर्वी राज्य हैं सबसे आगे

Top Companies: शेयर बाजार में धमाका! 8 दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप 88000 करोड़ बढ़ा

FPI Investment: विदेशी निवेशक लौट रहे भारत, 6 दिनों में किया 31000 करोड़ का निवेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited