Railway Stocks: पटरी पर कब आएंगे रेलवे स्टॉक! एक्सपर्ट ने बताया कब होगा मुनाफा?

Railway Stocks: योजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने रेलवे सेक्टर पर अपनी राय देते हुए कहा कि इस सेक्टर से जुड़े जितने भी शेयर हैं चाहे वो सरकारी कंपनी हो या फिर प्राइवेट कंपनी, पिछले 1.5 साल में इन कंपनियों ने 100-200% का रिटर्न दिया है।

रेलवे सेक्टर स्टॉक।

Railway Stocks: शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशक अपने पोर्टफोलियो में लाल निशान देख हताश हैं। ET NOW Swadesh के खास शो में दो दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह और अक्षय पी भागवत ने निवेशकों को रेलवे सेक्टर (Railway Sector) और इस सेक्टर से जुड़े कुछ शेयरों पर अपनी राय देते हुए खास लेवल की जानकारी दी है।

रेलवे सेक्टर पर गौरांग शाह की राय

जियोजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने रेलवे सेक्टर पर अपनी राय देते हुए कहा कि इस सेक्टर से जुड़े जितने भी शेयर हैं चाहे वो सरकारी कंपनी हो या फिर प्राइवेट कंपनी, पिछले 1.5 साल में इन कंपनियों ने 100-200% का रिटर्न दिया है।

हालांकि बाजार में पिछले 1.5 महीने से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है तो ऐसे में इन स्टॉक में भी करेक्शन आना लाजमी है लेकिन जहां तक रेलवे सेक्टर की बात करें तो भारतीय रेल से जुड़ी हुई कंपनियों में काफी बदलाव हो रहा है जो आने वाले समय में भी होता रहेगा। उदाहरण के लिए सरकार का लास्ट माइल कनेक्टिविटी का मकसद, या फिर रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण या फिर बुलेट ट्रेन इत्यादि।

End Of Feed