Tata Group Stocks: टाटा के किन शेयरों में बनेंगे कमाई के मौके, मार्केट गुरु से दूर करें कन्फ्यूजन
Tata Group Stocks: ET Now Swadesh की खास शो में मार्केट एक्सपर्ट Rajesh Agarwal ने Tata Group के शेयर में निवेशक किस स्ट्रैटजी के साथ कमाई के लिए पैसा लगाएं उसके बारे में बताया है। यदि आप भी टाटा के स्टॉक में पैसा लगाते हैं या लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।
टाटा ग्रुप स्टॉक्स।
Tata Group Stocks: टाटा समूह की टाटा केमिकल्स और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन जैसी कई कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिली। यह बढ़त टाटा संस के IPO को लेकर चर्चा के बीच देखने को मिल रही है। ET Now Swadesh की खास शो में मार्केट एक्सपर्ट Rajesh Agarwal ने Tata Chemical कंपनी को बहुत अच्छी कंपनी बताया और बताया कि इसका बहुत बड़ा बिजनेस है। यह न सिर्फ भारत में है बल्कि विदेश में भी इसका बिजनेस है।
Tata Chemical पर एक्सपर्ट ने क्या कहा
इस बार के टाटा केमिकल का रिजल्ट कमजोर रहे लेकिन जिस तरीके से आगे आने वाले दिनों में इंडस्ट्री का फ्यूचर है उसे देखते हुए इस शेयर को खरीदने की सलाह है। एक्सपर्ट ने आगे बताया कि हमारे क्लाइंट को उसी समय जब ये टूटा था तो हमने खरीदने के लिए रिकमेंड किया था और ये हमारी दिवाली पिक्स में भी था।
यहां देखें पूरा वीडियो
Tata Steel और Tata Power पर एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट Rajesh Agarwal ने टाटा स्टील है या टाटा पावर पर कहा कि इनमें ध्यान देना चाहिए। टाटा स्टील से भी इस बार कोई नतीजे की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह की कैपेसिटी वगैरह है इन सब चीजों को देखते हुए वहां बिल्कुल खरीदारी करनी चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट ने आगे कहा कि सेंटीमेंट की वजह से 10 फीसदी उछल गया है थोड़ा सा इंतजार करें थोड़े दबाव में स्टॉक आता है तो 1100 - 1050 के लेवल्स में वहां पर खरीदारी बनती है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited