2025 Biggest IPO: 2025 में किस कंपनी का होगा सबसे बड़ा IPO, बड़े-बड़े धुरंधर भी भरेंगे पानी

Indian IPO market 2025: 2024 में भारतीय कंपनियों ने आईपीओ के जरिए ₹3 लाख करोड़ से अधिक जुटाए। 2025 में भी आईपीओ का यह बूम जारी रह सकता है, जिसमें Flipkart और Jio जैसी बड़ी कंपनियों के आईपीओ का अनुमान है।

कौन हो सकता 2025 का सबसे बड़ा IPO।

Which is the next biggest IPO coming up : भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक ऐतिहासिक साल साबित हुआ। हुंडई मोटर इंडिया, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों ने IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) के जरिए जमकर रकम जुटाई और निवेशकों ने भी पैसा बनाया। इस साल भारतीय कंपनियों ने IPO, क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट्स) और राइट्स इश्यू के माध्यम से 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाई। यह 2021 के पिछले रिकॉर्ड 1.88 लाख करोड़ रुपये से 64% अधिक है। बैंकरों के अनुसार, यह ट्रेंड 2025 में भी जारी रह सकता है।

IPO में तेजी का कारण

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक आईएफएल कैपिटल के कॉर्पोरेट फाइनेंस प्रमुख पिनक भट्टाचार्य ने कहा कि 2024 में भारतीय कंपनियों के भारी फंडिंग को मजबूत अर्थव्यवस्था, मजबूत शेयर बाजार और स्थिर नीतियों की वजह से निवेशकों का विश्वास बढ़ने के साथ जोड़ा जा सकता है। नए IPO पूंजी जुटाने, बैलेंस शीट ठीक करने और विकास के अवसरों में निवेश के लिए हो रहे हैं।

क्या 2025 में भी IPO की रफ्तार बनी रहेगी?

विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय IPO की बूम 2025 में भी जारी रह सकती है, क्योंकि LG इंडिया और Flipkart जैसी दिग्गज कंपनियां बाजार में आ सकती हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, LG इंडिया अपनी भारतीय यूनिट का वैल्यूएशन 15 बिलियन डॉलर (करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है। वहीं, Flipkart जो भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है 36 बिलियन डॉलर (करीब 3.08 लाख करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन के साथ IPO की तैयारी कर रही है।

End Of Feed