कौन फाइल कर सकता है ITR 4 Sugam, जानें अपनी पात्रता और किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आईटीआर फॉर्म और भी कई तरह के होते हैं, जिनमें आईटीआर 4 सुगम (ITR 4 Sugam) शामिल है। आगे जानिए ये फॉर्म कौन भर सकता है और इसके लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

आईटीआर फॉर्म-4 सुगम पात्रता

मुख्य बातें
  • आईटीआर फॉर्म कई तरह के होते हैं
  • आईटीआर फॉर्म 4 सुगम इनमें से एक है
  • फ्रीलांसर भी इस फॉर्म को भर सकते हैं

ITR Form-4 Sugam Eligibility : टैक्सपेयर्स के लिए आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करना बड़ी जिम्मेदारी है। इससे लोग अपनी इनकम की जानकारी देने के साथ-साथ डिडक्शन के लिए क्लेम और कानून को फॉलो कर सकते हैं। फरवरी में, सीबीडीटी (CBDT) ने धारा 139 (1) के तहत डिस्क्लोजर के मामले में आईटीआर-1 फॉर्म (ITR-1 Form) में बदलाव किया था। ये फॉर्म स्वेच्छा से 2.5 लाख रुपये से कम की सालाना टैक्सेबल इनकम वाले लोग फाइल कर सकते हैं। भले ही उनकी फिक्स्ड डिपॉजिट्स 1 करोड़ रुपये से अधिक हो, पर इन लोगों को अपने आईटीआर फॉर्म में इस जानकारी का खुलासा नहीं करना होगा। आईटीआर फॉर्म और भी कई तरह के होते हैं, जिनमें आईटीआर 4 सुगम (ITR 4 Sugam) शामिल है। आगे जानिए ये फॉर्म कौन भर सकता है और इसके लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या हैं आईटीआर-4 फॉर्म के लिए एलिजिबिलिटी

संबंधित खबरें
End Of Feed