कौन हैं अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम,जिन्होंने चीनी प्रोपेगेंडा के लिए बेच डाली कंपनी !
Who Is Neville Roy Singham: नेविल राय सिंघम अमेरिकी बिजनसमेन हैं और वह आईटी कंसल्टिंग कंपनी थॉटवर्क्स के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन हैं। उन पर ऐसी संस्थाओं को फंडिंग करने का आरोप है जो चीनी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देते हैं। उन्हें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थक माना जाता है।
नवेली सिंघम को ईडी का समन
Who Is
कौन हैं अमेरिकी अरबपति सिंघम
नेविल राय सिंघम अमेरिकी बिजनसमेन हैं और वह आईटी कंसल्टिंग कंपनी थॉट वर्क्स (ThoughtWorks) के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन हैं। उन पर ऐसी संस्थाओं को फंडिंग करने का आरोप है जो चीनी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देते हैं। उन्हें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थक माना जाता है। नेविल रॉय सिंघम ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में डिग्री लेने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर करियर शुरू किया। साल 1993 में उन्होंने थॉटवर्क्स की स्थापना की। कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर टूल डेवलपमेंट और कंसल्टिंग सर्विसेज का काम करती है। सिंघम को साल 2009 में फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने टॉप 50 ग्लोबल थिंकर्स में भी शामिल किया था। उनके पिता आर्चीबाल्ड विक्रमराजा सिंघम श्रीलंका के प्रतिष्ठित राजनीति विज्ञानी और इतिहासविद रहे हैं।
शादी के बाद बेच दी कंपनी
सिंघम ने अपनी शादी के 6 महीने बाद थॉटवर्क्स (ThoughtWorks)को बेच दिया था। उन्होंने यह डील प्राइवेट इक्विटी फर्म के साथ 78.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 6300 करोड़ रुपये में बेच दी थी। न्यूयार्क टाइम्स ने खुलासा करते हुए न केवल उनकी कंपनी बेचने के इरादे का पर्दाफाश किया है। बल्कि उसने यह भी बताया है कि सिंघम के एजेंडे को बढ़ाने के लिए कई एनजीओ ने मिलकर 27.5 करोड़ डॉलर खर्च किए। न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे में यह दावा किया गया है कि सिंघम चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के तथाकथित स्मोकलेस वॉर के मुख्य किरदार हैं।
सिंघम ने ‘द हिंदू’अखबार को अक्टूबर में एक बयान जारी कर कहा था कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज की गई FIR में इस्तेमाल की गई भाषा से पता चलता है कि ये दावे द न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक लेख में दी गई जानकारी से प्रभावित हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने जानबूझकर उन फैक्ट नहीं प्रकाशित किया जो मैंने उसे न्यूज छपने की तारीख से पहले 22 जुलाई 2023 को मुहैया कराए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited