कौन हैं अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम,जिन्होंने चीनी प्रोपेगेंडा के लिए बेच डाली कंपनी !

Who Is Neville Roy Singham: नेविल राय सिंघम अमेरिकी बिजनसमेन हैं और वह आईटी कंसल्टिंग कंपनी थॉटवर्क्स के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन हैं। उन पर ऐसी संस्थाओं को फंडिंग करने का आरोप है जो चीनी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देते हैं। उन्हें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थक माना जाता है।

नवेली सिंघम को ईडी का समन

Who Is Neville Roy Singham: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम को समन जारी किए हैं। सिंघम पर भारत में चीनी दुष्प्रचार फैलाने का आरोप है। कहा जाता है कि वह फिलहाल शंघाई में है। सिंघम को ये समन उनके ईमेल आईडी पर और चीनी सरकारी चैनलों के माध्यम से भेजे गए हैं। माना जा रहा है कि ईडी ने उन्हें यह दूसरी बार समन जारी किया है। मामले की 2021 में जांच शुरू की जाने के बाद पिछले वर्ष उन्हें पहला समन जारी किया गया था।

संबंधित खबरें

कौन हैं अमेरिकी अरबपति सिंघम

संबंधित खबरें

नेविल राय सिंघम अमेरिकी बिजनसमेन हैं और वह आईटी कंसल्टिंग कंपनी थॉट वर्क्स (ThoughtWorks) के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन हैं। उन पर ऐसी संस्थाओं को फंडिंग करने का आरोप है जो चीनी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देते हैं। उन्हें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थक माना जाता है। नेविल रॉय सिंघम ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में डिग्री लेने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर करियर शुरू किया। साल 1993 में उन्होंने थॉटवर्क्स की स्थापना की। कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर टूल डेवलपमेंट और कंसल्टिंग सर्विसेज का काम करती है। सिंघम को साल 2009 में फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने टॉप 50 ग्लोबल थिंकर्स में भी शामिल किया था। उनके पिता आर्चीबाल्ड विक्रमराजा सिंघम श्रीलंका के प्रतिष्ठित राजनीति विज्ञानी और इतिहासविद रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed