कौन हैं अपर्णा अय्यर, जिन्हें विप्रो ने बनाया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर

Who is Aparna Iyer: IT कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपर्णा अय्यर (Aparna Iyer) को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया है। इस पद इसके पहले जतिन दलाल (Jatin Dalal) थे जिनके इस्तीफा के बाद कंपनी ने अपर्णा को इस पद पर नियुक्त किया गया है।

अपर्णा अय्यर विप्रो की नई चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर।

Who is Aparna Iyer: IT कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपर्णा अय्यर (Aparna Iyer) को कंपनी का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया है। इस पद इसके पहले जतिन दलाल (Jatin Dalal) थे जिनके इस्तीफा के बाद कंपनी ने अपर्णा को इस पद पर नियुक्त किया गया है। विप्रो में CFO के तौर पर जतिन दलाल का आखिरी दिन 30 नवंबर 2023 होगा और अपर्णा 22 सितंबर यानी आज से पद संभालेंगी। ऐसे में हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

यहां से की हैं पढ़ाई

अपर्णा चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। वह CA 2002 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। CA के इंटरमीडिएट और फाउंडेशन एग्जाम्स की मेरिट लिस्ट में अपर्णा 29वें स्थान पर थीं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को जॉइन करने से पहले अय्यर ने 2001 में मुंबई के नरसी मोनजी से कॉमर्स की डिग्री हासिल की। साल 2003 में वह सीनियर इंटर्नल ऑडिटर के तौर पर विप्रो जॉइन किया था।

संबंधित खबरें

विप्रो से पिछले 20 सालों से जुड़ीं

संबंधित खबरें
End Of Feed