कौन है बाप ऑफ चार्ट का नसीरुद्दीन अंसारी, जिसने वीडियो के जरिए लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

Who Is Baap Of Chart Mohammad Nasiruddin Ansari: मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी 'बाप ऑफ चार्ट' (बीओसी) के नाम से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाता है। जो बिना किसी पंजीकरण के निवेश सलाहकार के रूप में काम करता था। अंसारी ने शेयर बाजार में निवेश करने को लेकर लोगों को शैक्षिक पाठ्यक्रमों की आड़ में प्रेरित करता था।

कौन है मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी

Who Is Baap Of Chart Mohammad Nasiruddin Ansari: सेबी ने ‘बाप ऑफ चार्ट’ के नाम से गैर कानूनी रूप से निवेश सलाहकार सेवाएं देने वालीं तीन इकाइयों को शेयर बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है। इन इकाइयों से 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध कमाई को जब्त करने का आदेश भी दिया गया है।सेबी के अनुसार खुद को निवेश सलाहकार बताने वाले मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और मैसेजिंग मंच टेलीग्राम के माध्यम से ‘बाप ऑफ चार्ट’ के नाम से शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह देता था। ये सिफारिशें प्रतिभूति बाजार से संबंधित शैक्षिक प्रशिक्षण प्रदान करने की आड़ में दी गई थीं। और इसके जरिए लोगों से अवैध रूप से वसूली की है।

संबंधित खबरें

कौन है मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी

संबंधित खबरें

मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी 'बाप ऑफ चार्ट' (बीओसी) के नाम से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाता है। जो बिना किसी पंजीकरण के निवेश सलाहकार के रूप में काम करता था। अंसारी ने शेयर बाजार में निवेश करने को लेकर लोगों को शैक्षिक पाठ्यक्रमों की आड़ में प्रेरित करता था। और उन्हें भ्रामक तरीके से सुनिश्चित रिटर्न देने का दावा भी करता था। नासिर अपने वीडियो में बार-बार अपनाई गई रणनीतियों के कारण मुनाफा कमाने के अपने अनुभव का जिक्र करता और और लोगों को उसी रणनीति के आधार पर निवेश करने के लिए उकसाता था। और दावा करता था कि इस रणनीति से 200-300 फीसदी का मुनाफा होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed