कौन है भिलाई का 'डिजिटल डॉन सौरभ', जिसने अपनी शादी पर कैश में खर्च कर दिए 200 करोड़
Who is Saurabh Chandrakar: सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले की नगर निगम में पंप आपरेटर रमेश चंद्राकर का बेटा था। जिसकी नेहरू नगर में जूस की दुकान थी।
छत्तीसगढ़ से निकल कर दुबई में 2019 में नया काम शुरू किया।
Who is Saurabh Chandrakar: सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले की नगर निगम में पंप आपरेटर रमेश चंद्राकर का बेटा था। जिसकी नेहरू नगर में जूस की दुकान थी। फिन सौरभ चंद्राकर ऑन लाइन गेमिंग एप की दुनिया में बड़ा नाम बन गया। उसने छत्तीसगढ़ से निकल कर दुबई में 2019 में नया काम शुरू किया। इसे वह टायर की दुकान चलाने वाले अपने दोस्त रवि उत्पल को दुबई बुला शुरु किया। उसने शेख और दो पाकिस्तानी पार्टनरों के साथ मिल कर महादेव एप को लांच किया।
छापेमारी से पता चला काला चिट्ठा
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी की। शुक्रवार को जारी की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सटोरियों के इन ठिकानों से 417 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई। इसमें बड़ी तादाद में कैश, सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं। ये सारी कार्रवाई भिलाई के रहने वाले ऑनलाइन सट्टा रैकेट चलाने वाले सरगनाओं के खिलाफ की गई थी।
ED की ओर से कहा गया है कि पिछले कुछ सालों में भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टा के मुख्य प्रमोटर बने हुए हैं। ये दुबई से अपना कारोबार ऑपरेट कर रहे हैं। दुबई में होने की वजह से ये स्थानीय पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
सटोरिए की 200 करोड़ की शादी
ED की ओर से जांच में सामने आया है कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने UAE में अपने लिए एक साम्राज्य बनाया है। फरवरी 2023 में, सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की और इस शादी समारोह के लिए, लगभग 200 करोड़ रुपये नगद खर्च किए। परिवार को लाने-ले जाने के लिए निजी जेट किराये पर लिए गए। शादी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Paytm पर आया बड़ा अपडेट, जापानी ‘PayPay’ खरीदेगी हिस्सेदारी
Foreign exchange reserves increased: विदेशी मुद्रा भंडार 1.51 अरब डॉलर बढ़कर 658.09 अरब डॉलर पर
Jaiprakash Associates News: NCLT ने दिवाला कार्यवाही के खिलाफ जयप्रकाश एसोसिएट्स की याचिका खारिज की
Upcoming IPO: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया जल्द लाएगी आईपीओ, सेबी के पास दाखिल किए दस्तावेज
₹1 लाख करोड़ रेवेन्यू... टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने बनाया बड़ा टारगेट; शेयर मचाएंगे धमाल?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited