कौन है भिलाई का 'डिजिटल डॉन सौरभ', जिसने अपनी शादी पर कैश में खर्च कर दिए 200 करोड़

Who is Saurabh Chandrakar: सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले की नगर निगम में पंप आपरेटर रमेश चंद्राकर का बेटा था। जिसकी नेहरू नगर में जूस की दुकान थी।

छत्तीसगढ़ से निकल कर दुबई में 2019 में नया काम शुरू किया।

Who is Saurabh Chandrakar: सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले की नगर निगम में पंप आपरेटर रमेश चंद्राकर का बेटा था। जिसकी नेहरू नगर में जूस की दुकान थी। फिन सौरभ चंद्राकर ऑन लाइन गेमिंग एप की दुनिया में बड़ा नाम बन गया। उसने छत्तीसगढ़ से निकल कर दुबई में 2019 में नया काम शुरू किया। इसे वह टायर की दुकान चलाने वाले अपने दोस्त रवि उत्पल को दुबई बुला शुरु किया। उसने शेख और दो पाकिस्तानी पार्टनरों के साथ मिल कर महादेव एप को लांच किया।
संबंधित खबरें

छापेमारी से पता चला काला चिट्ठा

संबंधित खबरें
हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी की। शुक्रवार को जारी की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सटोरियों के इन ठिकानों से 417 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई। इसमें बड़ी तादाद में कैश, सोने-चांदी के जेवर शामिल हैं। ये सारी कार्रवाई भिलाई के रहने वाले ऑनलाइन सट्टा रैकेट चलाने वाले सरगनाओं के खिलाफ की गई थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed