कौन हैं 29 हजार करोड़ के मालिक Byjus के रविंद्रन, ट्यूशन से बन गए अरबपति; अब ईडी के निशाने पर

Byju Raveendran CEO: एडटेक कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के कथित उल्लंघनों से संबंधित बेंगलुरु में तीन स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापे मारे किए जाने के बाद से खबरों में है। रवींद्रन दुनिया के सबसे अमीर उद्यमियों में से एक हैं और उनका ऐप, बायजू, भारत में ऑनलाइन शिक्षा में गेमचेंजर बन गया है, जिसमें 15 करोड़ से अधिक डाउनलोड और प्रति छात्र 71 मिनट का औसत दैनिक उपयोग समय है।

बायजू रवींद्रन

Byju Raveendran CEO: रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद से चर्चा में है। (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के मामले में रवीन्द्रन के बेंगलुरु में स्थित तीन जगहों में तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की है। जांच में सामने आया है कि 2011 से अब तक 28 हजार करोड़ के मिले FDI को ऑडिट नहीं कराया गया है। ऐसे में आज हम आपको बायजू के फाउंडर रवींद्रन बायजू के बारे में बता रहे हैं।

कौन हैं बायजू रवींद्रन?

2023 हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, भारत में 187 अरबपति रहते हैं। इनमें बायजू रवींद्रन शिक्षा क्षेत्र से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्यमी बनने में कामयाब रहे हैं। बायजू रवींद्रन और उनका परिवार भारतीय अरबपतियों की वैश्विक सूची में 994 वें स्थान पर है, पिछले तीन वर्षों में 1,005 स्थान ऊपर उठे हैं और 3.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति अर्जित की है। रिपोर्ट बताती है कि मुंबई में 66 अरबपति हैं, इसके बाद नई दिल्ली में 39 अरबपति और बेंगलुरु में 21 अरबपति हैं। frobes के अनुसार उनकी और परिवार की दौलत 3.6 अरब डॉलर है।

End Of Feed