ICICI Bank में ट्रेनी के नाते जुड़ी थीं Chanda Kochhar, 25 साल में बनीं CEO; पर एक केस ने ला दिया अर्श से फर्श पर
Who is Chanda Kochhar: चंदा कोचर का नाम भले ही कई बार विवादों के घेरे में आया हो, मगर इंडियन बैंकिंग सेक्टर में औरतों का वर्चस्व बढ़ाने के लिए भी उन्हें जाना जाता है। साल 2018 में कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक से इस्तीफा दे दिया था।
Who is Chanda Kochhar: चंदा कोचर देश की जानी-मानी बैंकर हैं। वह आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हैं। (फाइल)
Who is
Chanda Kochhar Education17 नवंबर 1961 को राजस्थान के जोधपुर में हिंदू सिंधी परिवार में जन्मीं चंदा कोचर पेशे से बैंकर हैं। जयपुर के सेंट एंजला सोफिया स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है, जबकि बाद में वह महाराष्ट्र के मुंबई आ गईं। वहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई (एमयू) के तहत जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में बैचलर्स डिग्री हासिल की। 1982 में ग्रैजुएट होने के बाद वह इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया पहुंचीं, जहां उन्होंने कॉस्ट अकाउंटैंसी पढ़ी। यही नहीं, आगे उन्होंने एमयू के जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर्स किया। 2014 में उन्होंने कनाडा की कार्लेटन यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की थी।
Chanda Kochhar Careerउन्होंने 22 साल की उम्र में आईसीआईसीआई (इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) बैंक ज्वॉइन कर लिया था। साल 1984 में वह बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी के नाते इस बैंक से जुड़ी थीं। शुरुआती सालों में वह प्रोजेक्ट अप्रेजल, मॉनिटरिंग और टेक्सटाइल-पेपर और सीमेंट उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट्स को देखती थीं, जबकि 47 साल की उम्र आते-आते वह इसी प्राइवेट बैंक की सीईओ बन गईं।
Chanda Kochhar Achievmentsकिसी भारतीय बैंक की हेड (प्रमुख) होकर न केवल उन्होंने इतिहास रचा बल्कि समूची भारतीय रिटेल बैंकिंग इंडस्ट्री को बदलकर रख दिया। कोचक के नेतृत्व में आईसीआसीआई ने बड़े मील के पत्थर हासिल किए। फिर चाहे वह अपना बिजनेस बढ़ाना हो, शहरी और ग्रामीण कस्टमर्स तक अपनी सेवाओं और तकनीक को पहुंचाना हो या फिर नई संभावनाएं तलाशने के लिए पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर्स में साझेदारी करनी हो। यह उनका काम ही था, जो उन्हें पद्म भूषण (2011 में) से नवाजा गया। उन्हें इसके अलावा टाइम मैग्जीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में साल 2015 में शामिल किया गया था, जबकि इसी साल में वह फोर्ब्स इंडिया की दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में 36वें पायदान पर थीं।
Chanda Kochhar Controversyकोचर और उनके पति का नाम विवादों में तब घिरा था, जब वीडियोकॉन को दिए गए 3250 करोड़ रुपए के लोन का मामला सामने आया। आरोप है कि उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वीडियोकॉन को लोन देकर फर्जीवाड़ा किया। बाद में यह लोन नॉन-परफॉर्मिंग एसेट बन गए। 2016 में इस केस की जांच शुरू हुई थी, जबकि 2019 में पहली एफआईआर दर्ज हुई थी। बाद में 2020 में उन्हें ईडी ने अरेस्ट किया था और उनकी फैमिली की 78 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी थी।
Chanda Kochhar Familyचंदा कोचर सपरिवार महाराष्ट्र के मुंबई में रहती हैं। उनकी शादी दीपक कोचर से हुई थी, जो कि उद्यमी और कारोबारी हैं। कम ही लोग जानते हैं कि वह उनके बिजनेस स्कूलमेट भी रहे हैं। दोनों की दो संतानें हैं। एक बेटी और एक बेटा। बिटिया का नाम आरती कोचर है, जबकि बेटे का नाम अर्जुन कोचर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited