EaseMyTrip Nishant Pitti: कौन हैं पिट्टी ब्रदर्स, जिन्होंने मालदीव को दिखाई उसकी हैसियत, सस्पेंड कर दी सभी यात्रियों की टिकट
Who Is EaseMyTrip Nishant Pitti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मालदीव चर्चा में है। इस बीच, सोशल मीडिया पर रविवार को दिनभर हैशटैग BoycottMaldives ट्रेंड हुआ।

EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी और उनके भाई।
Who Is EaseMyTrip Nishant Pitti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मालदीव चर्चा में है। इस बीच, सोशल मीडिया पर रविवार को दिनभर हैशटैग BoycottMaldives ट्रेंड हुआ। इसी क्रम में EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मालदीव की सभी फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड कर दी है। बता दें दरअसल EaseMyTrip एक ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है जो होटल बुकिंग, हवाई टिकट, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय अवकाश पैकेज, बस बुकिंग और व्हाइट-लेबल सेवाएं प्रदान करती है। ऐसे में आज हम आपको EaseMyTrip की शुरुआत कैसे हुई उसके बारे में बता रहे हैं। EaseMyTrip कंपनी की स्थापना 2008 में निशांत पिट्टी, रिकांत पिट्टी और प्रशांत पिट्टी द्वारा की गई थी और जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। ऐसे में हम उनके फाउंडर के बारे में बता रहे हैं।
कौन हैं निशांत पिट्टी
निशांत पिट्टी का जन्म 1986 में दिल्ली में हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। निशांत के दो भाई-बहन हैं और उनके पिता कोयला बिजनेसमैन थे। निशांत पिट्टी आज ऑनलाइन ट्रैवल इंडस्ट्री के लीडर हैं। निशांत पिट्टी ने 2021 तक नौ से अधिक फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
रिकांत पिट्टी
जब रिकांत पिट्टी 16 साल के थे तो उन्होंने देखा कि उनके पिता अक्सर यात्रा करते थे और हमेशा एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से अपने टिकट रिजर्व करते थे। जब रिकांत ने उसी टिकट की कीमत की ऑनलाइन जांच की तो पता चला कि उसका ट्रैवल एजेंट उसी टिकट के लिए ऑनलाइन मिलने वाली कीमत से 1500 रुपये अधिक मांग रहा है। जिसके बाद उन्होंने अपने अपने माता-पिता के लिए खुद टिकट करना शुरू किया। जिसके बाद उनके परिवार के सभी सदस्यों ने भी उन्हीं से टिकट खरीदने के लिए कॉल करने लगे। उनके पिता उन्हें पायलट या इंजीनियर बनाना चाहते थे। अपने पिता से छुपाते हुए उन्होंने अपने भाई निशांत के साथ महज 20 साल की उम्र में बिजनेस की शुरुआत की। उन्होंने ड्यूक ट्रैवल्स भी लॉन्च किया था। उन्होंने बल्क एसएमएस के माध्यम से अपनी सर्विस का प्रचार किया। जिसके जरिए उन्होंने 50,000 डॉलर (41 लाख 50 हजार रुपये) के साथ, रिंकांत और उनके भाई ने ड्यूक ट्रैवल्स का नाम बदलकर EaseMyTrip की स्थापना की।
EaseMyTrip वर्तमान में भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी है। पिट्टी ने हाल ही में लिंक्डइन पर लेम्बोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसे उन्होंने खुद खरीदा है। Carwale के मुताबिक, इस हाई-एंड गाड़ी की कीमत करीब 4.22 करोड़ रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार लाल, कहां क्या कितना गिरा, सबकुछ जानें यहां

Gold-Silver Price Today 3 April 2025: ट्रंप टैरिफ का असर! ऑल टाइम हाई पर सोना, 91 हजार के पार, देखें अपने शहर का भाव

डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ से दुनिया में आ सकती है मंदी, इकॉनॉमिस्ट का बड़ा दावा

ट्रंप ने दोस्त मोदी का हवाला देकर बड़ा झटका दिया, 26 फीसदी टैरिफ के लिए देश कितना तैयार?

Stock Market Updates: ट्रंप टैरिफ का असर, भारत समेत दुनिया के शेयर बाजार धड़ाम, किन देशों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited