कौन है वो बैंक कर्मचारी, जिसने ऑनलाइन गेमिंग के लिए ग्राहकों की तोड़ी ₹52 करोड़ की FD

Punjab & Sind Bank officer who broke customers FDs: यह धोखाधड़ी 2021-22 के बीच किए जाने का आरोप है। इसमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने FIR दर्ज की थी। इसके आधार पर ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

पंजाब एंड सिंध बैंक

Punjab & Sind Bank officer who broke customers FDs: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब एंड सिंध बैंक ( Punjab and Sindh Bank) के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2.56 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और सावधि जमा जब्त कर ली। ED ने रविवार को कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर बैंक ग्राहकों की 52 करोड़ रुपये से अधिक के फिक्स्ड डिपोजिट (FD) को तोड़ दिया और अमाउंट का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने के लिए किया। केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस स्थित श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में बैंक की शाखा में तैनात बेदांशु शेखर मिश्रा को कथित धोखाधड़ी सामने आने के बाद नवंबर 2022 में निलंबित कर दिया गया था।

यह धोखाधड़ी 2021-22 के बीच किए जाने का आरोप है। इसमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने FIR दर्ज की थी। इसके आधार पर ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। मिश्रा की 2.56 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों और सावधि जमा को कुर्क करने के लिए पीएमएलए के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया।

पद का हुआ दुरुपयोग किया

End Of Feed