कौन है हेमंत घई, जिस पर SEBI ने की बड़ी कार्रवाई, 5 साल का बैन और 6 करोड़ से ज्यादा का लगाया जुर्माना
Stock Market manipulating Case rs 6.16 crore fine: SEBI ने पूर्व टीवी एंकर हेमंत घई और उनके परिवार पर शेयर बाजार में हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही ₹6.16 करोड़ की अवैध कमाई ब्याज सहित लौटाने और 50-50 लाख रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है।

हेमंत घई कौन हैं?
Stock Market manipulating Case rs 6.16 crore fine: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बुधवार को पूर्व टीवी एंकर हेमंत घई और उनके परिवार के सदस्यों पर शेयर बाजार में अनियमितताओं का दोषी पाते हुए 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। साथ ही, SEBI ने 6.16 करोड़ रुपये की अवैध कमाई ब्याज सहित लौटाने और भारी जुर्माने का आदेश दिया है। SEBI की जांच में यह सामने आया कि हेमंत घई ने एक टीवी एंकर के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया और स्टॉक मार्केट में शेयर की कीमतों को प्रभावित करने के लिए हेरफेर किया। उनके परिवार के सदस्यों ने उनके सुझावों के आधार पर अग्रिम सौदे किए और मुनाफा कमाया।
SEBI के आदेश के अनुसार हेमंत घई ने अपने टीवी शो के माध्यम से जिन शेयरों की सिफारिश की, उन्हीं शेयरों को उनके परिवार के सदस्यों ने पहले से ही खरीद लिया था। जब दर्शकों ने इन शेयरों को खरीदा, तो उनकी कीमत बढ़ गई और उनके परिवार ने इन्हें ऊंची कीमतों पर बेचकर मुनाफा कमाया।
₹6.16 करोड़ लौटाने और जुर्माने का आदेश
SEBI ने हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई को ₹6.16 करोड़ की अवैध कमाई ब्याज सहित लौटाने का निर्देश दिया है। ब्याज की गणना 31 मार्च, 2020 से अंतरिम आदेश की तारीख तक 12% वार्षिक दर से की जाएगी। साथ ही, SEBI ने भारी जुर्माने का भी आदेश दिया है।
- हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई पर ₹50-50 लाख का जुर्माना
- MAS कंसल्टेंसी सर्विस पर ₹30 लाख का जुर्माना
- मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर ₹5 लाख का जुर्माना
SEBI का बयान – "विशेषाधिकार का दुरुपयोग"
SEBI के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने कहा, "हेमंत घई ने अपने फायदे के लिए अपने पद का अनुचित तरीके से उपयोग किया। उनके सुझावों ने निवेशकों के फैसलों को प्रभावित किया और उन्होंने इससे व्यक्तिगत लाभ उठाया।"
क्या था हेमंत घई का प्रभाव?
हेमंत घई सीएनबीसी चैनल पर एक प्रसिद्ध एंकर थे और सोशल मीडिया पर भी उनकी बड़ी फॉलोइंग थी। उनके स्टॉक सिफारिशों को लाखों निवेशक गंभीरता से लेते थे, जिससे बाजार में शेयरों की कीमत और वॉल्यूम पर असर पड़ता था। SEBI के इस फैसले के बाद, हेमंत घई और उनके परिवार को अगले 5 वर्षों तक स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
SEBI द्वारा लिया गया यह कदम शेयर बाजार में पारदर्शिता बनाए रखने और निवेशकों को सुरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए भी चेतावनी है, जो अपने पद का दुरुपयोग करके बाजार में हेरफेर करने की कोशिश करते हैं।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

4 साल में पहली बार शेयर मार्केट में आई ऐसी बढ़त, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Foreign Exchange Reserves of India: 654.271 अरब डॉलर हो गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 30.5 करोड़ डॉलर का हुआ इजाफा

Jaggery Export From India: भारत ने दिखाई दरियादिली, मोहब्बत से दिया बांगलादेश की नफरत का जवाब, भेजा 30 मीट्रिक टन गुड़

PM Internship Yojana: युवाओं के लिए शानदार मौका! पीएम इंटर्नशिप योजना में हर माह 5,000 रुपये और जॉब की तैयारी

DMart Shop: हर महीने 21 लाख का किराया चुकाएगी DMart, गाजियाबाद में इस जगह खुल रहा नया स्टोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited