अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी का आरोप, इस कंपनी की वजह से गिरी गौतम अडानी के शेयर की कीमत

Hindenburg accused Adani Group: अडानी एंटरप्राइजेज के ग्रुप सीएफओ जुगशिंदर सिंह ने अपने स्टॉक की कीमतों में भारी गिरावट के बाद एक बयान जारी किया है। उन्होंने इसे गलत सूचना और निराधार के साथ बदनाम आरोपों का दुर्भावनापूर्ण प्रयोग बताया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां पर उनकी ओर से कही गई बातों को जान सकते हैं।

गौतम अडानी

हिंडनबर्ग रिसर्च आज सबसे बड़ी ट्रेंडिंग सर्च में से एक बन गया क्योंकि उसने हाल ही में 'स्टॉक हेराफेरी' और 'धोखाधड़ी' को लेकर दुनिया के सबसे धनी समूहों में से एक अडानी ग्रुप पर कुछ आरोप लगाए हैं। यह रिसर्च ग्रुप कौन सा है? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आपको बता दें कि उनकी वेबसाइट के अनुसार, कंपनी फोरेंसिक वित्तीय रिसर्च में माहिर है और निवेश प्रबंधन इंडस्ट्री में दशकों के अनुभव का दावा करती है। इसके अलावा इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव विश्लेषण को लेकर भी उनको खासा अनुभव है।

नाथन एंडरसन की ओर से स्थापित कंपनी शॉर्ट-सेलिंग लाभहीन 'ब्लैंक-चेक फर्म' और क्रिप्टो कंपनियों की ओर से प्रमुखता से बढ़ी है। कहा जाता है कि जून 2021 में पब्लिश एक प्रोफाइल के अनुसार एंडरसन ने फैक्टसेट नाम की एक वित्तीय सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ काम किया। इसके अलावा वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क में ब्रोकर डीलर फर्मों में भी काम किया।

उन्होंने हैरी मार्कोपोलोस के साथ भी काम किया है, जिन्होंने बर्नी मैडॉफ की पोंजी योजना को हरी झंडी दिखाई थी और फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेटिनम पार्टनर्स चेक करने के लिए एक हेज फंड पर $ 1 बिलियन की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।

End Of Feed