कौन हैं भारतीय मूल की अमृता आहूजा,जिनका हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आया नाम,जानें क्या लगे आरोप

Who is Amrita Ahuja: अमृता आहूजा भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। उनके लिंकडिन प्रोफाइल के अनुसार वह ब्लॉक इंक में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद पर काम कर रही हैं।

Amrita Ahuja Hindenberg

कौन हैं अमृता आहूजा, जिनका हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आया नाम

Who is Amrita Ahuja: शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के नई रिपोर्ट में एक भारतीय का नाम सामने आया है। हिंडनबर्ग ने बृहस्पतिवार को ट्विटर के के पूर्व सीईओ जैक डोरसी की कंपनी ब्लॉक इंक पर कई आरोप लगाए हैं। उसके अनुसार ब्लॉक ने यूजर्स मैट्रिक्स को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। जिससे उसे ज्यादा कमाई हो सके। उनके इस आरोप में कंपनी की CFO अमृता आहूजा का भी नाम शामिल है। अमृता आहूजा भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। हिंडनबर्ग ने अमृता पर ब्लॉक इंक के शेयरों को डंप करने का आरोप लगाया है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद बृहस्पतिवार को जैक डोरसी की संपत्ति में 526 मिलियन डॉलर (करीब 4200 करोड़ रुपये) की बड़ी गिरावट आई। 11 फीसदी की गिरावट के बाद अब डोरसी की संपत्ति अब 4.4 अरब डॉलर हो गई।

कौन हैं अमृता आहूजा

ईटी के अनुसार अमृता आहूजा भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। उनके लिंकडिन प्रोफाइल के अनुसार वह ब्लॉक इंक में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद पर काम कर रही हैं। उन्होंने साल 2001 मार्गन स्टैलनी से अपनी कैरियर की शुरू एक इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में की थी। उन्होंने वार्टन स्कूल और मैसाच्यूट्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

अमृता ने ब्लॉक ज्वाइन करने से पहले Walt Disney, Fox division, Activision Blizzard Inc आदि में काम किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अहूजा के माता-पिता भारतीय प्रवासी थे , जो अमेरिका आकर बस गए थे। अमृता ने फॉक्स रहते हुए हुए मशहूर मोबाइल गेम कैंडी क्रश, कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे कई फेमस गेम्स के डेवलपमेंट और मार्केटिंग पर भी काम किया है। इसके अलावा साल 2022 की फॉर्च्यून की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में भी उनका नाम शामिल था।

क्या हैं आरोप

रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में ब्लॉक इंक के फाउंडर जैक डार्सी और जेम्स मैककेल्वे और अमृता अहूजा पर कंपनी के लाखों डॉलर के शेयरों को डंप करने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार इन लोगों ने इसमें गलत तरीके से शॉर्ट पोजीशन ली थी।और ब्लॉक के वास्तविक यूजर संख्या को कई गुना बढ़ाकर इसकी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited