कौन हैं भारतीय मूल की अमृता आहूजा,जिनका हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आया नाम,जानें क्या लगे आरोप

Who is Amrita Ahuja: अमृता आहूजा भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। उनके लिंकडिन प्रोफाइल के अनुसार वह ब्लॉक इंक में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद पर काम कर रही हैं।

कौन हैं अमृता आहूजा, जिनका हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आया नाम

Who is Amrita Ahuja: शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के नई रिपोर्ट में एक भारतीय का नाम सामने आया है। हिंडनबर्ग ने बृहस्पतिवार को ट्विटर के के पूर्व सीईओ जैक डोरसी की कंपनी ब्लॉक इंक पर कई आरोप लगाए हैं। उसके अनुसार ब्लॉक ने यूजर्स मैट्रिक्स को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। जिससे उसे ज्यादा कमाई हो सके। उनके इस आरोप में कंपनी की CFO अमृता आहूजा का भी नाम शामिल है। अमृता आहूजा भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। हिंडनबर्ग ने अमृता पर ब्लॉक इंक के शेयरों को डंप करने का आरोप लगाया है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद बृहस्पतिवार को जैक डोरसी की संपत्ति में 526 मिलियन डॉलर (करीब 4200 करोड़ रुपये) की बड़ी गिरावट आई। 11 फीसदी की गिरावट के बाद अब डोरसी की संपत्ति अब 4.4 अरब डॉलर हो गई।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed