कौन हैं जया वर्मा,जिन्हें मिली बुलेट ट्रेन से लेकर वर्ल्ड क्लास रेलवे बनाने की जिम्मेदारी,होंगी पहली महिला चेयरपर्सन

Who is Jaya Verma Sinha, Become First Woman Railway Board Chairperson: बीते जून में जब उड़ीसा में कोरोमंडल रेल हादसा हुआ था। और उसमें 300 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उस समय जया वर्मा सुर्खियों में आई थी। वह उस समय रेलवे की ओर से मीडिया के साथ रेगुलर कम्युनिकेशन किया करती थी। और उन्होंने रेलवे के कॉम्प्लेस सिग्नलिंग सिस्टम को विस्तार से समझाया था।

कौन हैं जया वर्मा सिन्हा

Who is Jaya Verma Sinha, Become First Woman Railway Board Chairperson: भारतीय रेलवे में पहली बार उसके सबसे ऊंचे निकाय की जिम्मेदारी एक महिला को मिली है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईआरटीएस अधिकारी जया वर्मा सिन्हा (Jaya Verma Sinha) को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दी है। जया वर्मा वर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी। वह एक सितंबर, 2023 को अपना पद ग्रहण करेंगी। जया वर्मा ऐसा करने वाली पहली महिला है। इसके पहले वह रेलवे बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्यरत थी। रेलवे बोर्ड की पहली महिला सदस्य बनने का रिकॉर्ड विजयलक्ष्मी विश्वनाथन के नाम था।

बीते जून में जब उड़ीसा में कोरोमंडल रेल हादसा हुआ था। और उसमें 300 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उस समय जया वर्मा सुर्खियों में आई थी। वह उस समय रेलवे की ओर से मीडिया के साथ रेगुलर कम्युनिकेशन किया करती थी। और उन्होंने रेलवे के कॉम्प्लेस सिग्नलिंग सिस्टम को विस्तार से समझाया था। उस वक्त वह रेलवे बोर्ड में सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) के रूप में काम कर रही थी।

End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed