कौन हैं मानसी गुहा, जिसे दुनिया टॉप ब्रांड L’Oréal ने बनाया हेड

Who is Manashi Guha: मानशी गुहा की लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने भारतीदासन विश्वविद्यालय से 1996 - 1998 के बीच एमबीए की पढ़ाई की है। उनके इंस्टाग्राम की पोस्ट से पता चलता है कि उन्हें घूमने का शौक है साथ ही वह फूडी भी हैं।

Who is Manashi Guha L’Oréal appoints

मानशी गुहा (दाएं तरफ)

Who is Manashi Guha: मेकअप, स्किन केयर से लेकर बालों तक की देखभाल के ब्यूटी और कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट कंपनी लोरियल (L’Oréal) भारतीय मानशी गुहा को मैनजिंग डायरेक्टर बनाया है। यह नियुक्ति 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगी। वह लोरियल यूके और आयरलैंड के लिए कंज्यूमर प्रोडक्ट डिपार्टमेंट के चार ग्लोबल ब्रांड्स लोरियल पेरिस, मेबेलिन न्यूयॉर्क, गार्नियर और एनवाईएक्स प्रोफेशनल मेक अप ब्रांड पोर्टफोलियो को संभालेंगी।

2021 में कंपनी ने बनाया था ये नया जोन

मानशी गुहा हाल ही में दक्षिण एशिया प्रशांत मध्य पूर्व उत्तरी अफ्रीका (SAPMENA) जोन प्रबंधन समिति की संस्थापक सदस्य थीं, जो लोरियल ग्रुप के लिए रणनीतिक विकास क्षेत्र के रूप में 2021 में गठित एक नया जोन है। इसके अंतर्गत वो क्षेत्र आते हैं, जिसमें दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी रहती है। यह नियुक्ति SAPMENA क्षेत्र से उभरती बढ़ती वैश्विक नेतृत्व प्रतिभा को दर्शाती है। उभरते और तेजी से विकसित हो रहे बाजारों, विशेषकर भारत और इंडोनेशिया में अपने नेतृत्व अनुभव के साथ, मानशी गुहा यूके और आयरलैंड में अपने नए कार्यभार में उद्यमशीलता की मानसिकता, उपभोक्ता केंद्रितता, चपलता, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए जुनून लेकर आएंगी।

मानशी गुहा ने कहां से की है पढ़ाई?

मानशी गुहा की लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने भारतीदासन विश्वविद्यालय से 1996 - 1998 के बीच एमबीए की पढ़ाई की है। उनके इंस्टाग्राम की पोस्ट से पता चलता है कि उन्हें घूमने का शौक है साथ ही वह फूडी भी हैं।

लोरियल कंपनी का नेटवर्क

लोरियल कंपनी में कुल 87400 कर्मचारी हैं। जिसमें सभी सप्लाई नेटवर्क (ई-कॉमर्स, मास मार्केट, डिपार्टमेंट स्टोर, फार्मेसियों, हेयर सैलून, ब्रांडेड और ट्रैवल रिटेल) में बिक्री के साथ, 2022 में समूह ने 38.26 बिलियन यूरो की बिक्री की। लोरियल के दुनिया भर के 11 देशों में 20 रिसर्च सेंटर हैं और 4,000 से अधिक वैज्ञानिकों और 5,500 तकनीकी और डिजिटल पेशेवरों की एक समर्पित अनुसंधान और नवाचार टीम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited