कौन हैं मोदी के प्रशंसक जफर सरेशवाला,अतीक पर बताई वो बात,मानती शाइस्ता तो जिंदा होता असद

Zafar Sareshwala Business: जफर सरेशवाला ने खुदरा स्टॉक ब्रोकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए एक निवेश और ट्रेडिंग कंपनी के रूप में 1990 में पारसोली कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना की।

जफर सरेशवाला।

Who is Zafar Sareshwala Business: मौलाना आजाद उर्दू नेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर और इस्लामिक स्कॉलर जफर सरेशवाला ने अतीक अहमद और बेटे असद को लेकर एक खुलासा किया है। TIMESNOW नवभारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा मैं 2019 में असद से मिला था। वह उस समय लॉ फर्स्ट ईयर में पढ़ रहा था। तब उसने मुझे बताया था कि वह अतीक अहमद का बेटा है और उसने मुझे अतीक से फोन पर बात कराई थी। ऐसे में आज हम आपको मोदी के प्रशंसक जफर सरेशवाला के बारे में बता रहे हैं।

ट्रेडिंग से शुरू किया बिजनेस

जफर ने खुदरा स्टॉक ब्रोकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए एक निवेश और ट्रेडिंग कंपनी के रूप में 1990 में पारसोली कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना की। वह इस्लामिक फाइनेंस के क्षेत्र में अग्रणी व्यक्तियों में से एक हैं और उन्होंने वित्तीय सेवा प्राधिकरण (FSA) यूके द्वारा विनियमित पहला "ऑनशोर इस्लामिक इक्विटी फंड" स्थापित किया था।

End Of Feed