Sanjay Malhotra: कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा, पढ़ाई-लिखाई समेत जानिए सबकुछ

Who Is New RBI Governor Sanjay Malhotra: शक्तिकांत दास की जगह संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नए गवर्नर नियुक्ति किया गया है। वह 11 दिसंबर को तीन साल के लिए आरबीआई की कमान संभालेंगे। आइए जानते है उनके बारे में वह कहां के रहने वाले हैं और उन्होंने कौन-कौन सी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कौन हैं नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा

Who Is New RBI Governor Sanjay Malhotra: आम सहमति बनाने में माहिर माने जाने वाले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने नई इनकम टैक्स रिजीम को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंप्यूटर साइंस में स्नातक और प्रिंसटन विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल करने वाले 56 वर्षीय मल्होत्रा वर्तमान में वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हैं और वह शक्तिकान्त दास का स्थान लेंगे। दास का दूसरा तीन साल का कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। मल्होत्रा के पास बिजली, वित्त और कराधान जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ सार्वजनिक नीति में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। सरकारी आदेश के मुताबिक मल्होत्रा 11 दिसंबर से तीन साल के लिए आरबीआई की कमान संभालेंगे।

कंप्यूटर साइंस में स्नातक हैं मल्होत्रा

राजस्थान के रहने वाले संजय मल्होत्रा उसी राज्य कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर साइंस में स्नातक और अमेरिका के प्रिंसटन विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति में स्नात्कोत्तर डिग्री हासिल करने वाले मल्होत्रा ने केंद्र में आने से पहले अपने गृह राज्य में विभिन्न विभागों में काम किया।

कई पदों पर रह चुके हैं मल्होत्रा

वह 2000 में केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव के रूप में केंद्र में आये। वह 2003 में राजस्थान वापस चले गए और उन्होंने खान तथा खनिज, सूचना और प्रसारण, वित्त, ऊर्जा और वाणिज्यिक कराधान विभागों में काम किया। वह 2020 में केंद्रीय विद्युत मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में केंद्र में लौटे। उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय तक विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली आरईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया। उसके बाद वह फरवरी, 2022 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग में सचिव नियुक्त हुए। उन्होंने आरबीआई निदेशक मंडल में बतौर प्रतिनिधि के रूप में भी काम किया।

End Of Feed