Padma Awards 2024: आईफोन बनाने वाली कंपनी के CEO को मिलेगा पद्म भूषण, जानें कौन हैं यंग लियू

Who is Padma awardees Foxconn CEO Young Liu: ताइवान की टेक्नोलॉजी क्षेत्र में सुपरपावर और सेमीकंडक्टर बनाने में माहिर कंपनी फॉक्सकॉन है। जिसके लियू, जो कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में शामिल हैं, उनका करियर चार दशकों से अधिक का है।

फॉक्सकॉन के CEO चेयरमैन यंग लियू।

Padma Awards 2024: भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार 2024 (Padma Awards 2024) के विजेताओं की सूची 25 जनवरी को जारी कर दी है। इसमें फॉक्सकॉन (Foxconn) के CEO और चेयरमैन यंग लियू (Young Liu) इस साल 132 पद्म पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं। वैश्विक बिजनेस लीडर के रूप में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।

संबंधित खबरें

Padma Awards 2024: यंग लियू के अचीवमेंट

संबंधित खबरें

ताइवान की टेक्नोलॉजी क्षेत्र में सुपरपावर और सेमीकंडक्टर बनाने में माहिर कंपनी फॉक्सकॉन है। जिसके लियू, जो कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में शामिल हैं, उनका करियर चार दशकों से अधिक का है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लियू "फॉक्सकॉन के वैश्विक परिचालन की देखरेख करते हैं, जिसमें 24 देशों/क्षेत्रों में दस लाख से अधिक कर्मचारी शामिल हैं। इसका 2021 में रेवेन्यू 206 बिलियन अमेरिकी डॉलर (17.10 लाख करोड़ रुपये) से अधिक है"।

संबंधित खबरें
End Of Feed