Who is Prakash Hinduja: कौन हैं अरबपति प्रकाश हिंदुजा, जिन्हें घर के कर्मचारियों का शोषण करने पर मिली जेल की सजा

Who is Prakash Hinduja: हिंदुजा परिवार पर आरोप है कि रसोइयों या घरेलू सहायकों जैसे कर्मचारियों को कभी-कभी 18 घंटे तक काम करने के लिए मजबूर किया जाता था। उन्हें बहुत कम या बिल्कुल भी छुट्टी नहीं दी जाती थी और वेतन स्विस कानून के तहत अपेक्षित वेतन के दसवें हिस्से से भी कम था। रिसेप्शन के लिए कर्मचारी देर रात तक काम करते थे और कोलोग्नी के पॉश इलाके में स्थित विला के बेसमेंट में सोते थे तथा कभी-कभी फर्श पर गद्दे पर सोते थे।

प्रकाश हिंदुजा।

Who is Prakash Hinduja: भारतीय मूल के अरबपति हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों को शुक्रवार को स्विटजरलैंड के जिनेवा में अपने आलीशान विला में "कम वेतन वाले नौकरों का अवैध शोषण" करने के आरोप में दोषी ठहराया गया। हिंदुजा परिवार के प्रकाश हिंदुजा (78) और कमल हिंदुजा (75) को साढ़े चार साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा ब्लूमबर्ग के अनुसार, अजय और उनकी पत्नी को 4 साल की थोड़ी कम सजा मिली। परिवार के वंशज अजय हिंदुजा, उनकी पत्नी नम्रता और उनके माता-पिता को भारत में नियुक्त कर्मचारियों का अवैध लाभ उठाने का दोषी पाया गया, तथा उन्हें स्विट्जरलैंड के मानक वेतन का केवल एक अंश ही दिया गया। पांचवें आरोपी, हिंदुजा परिवार के बिजनेस मैनेजर नजीब जियाजी को 18 महीने की निलंबित सजा दी गई।

हिंदुजा फैमिली ने आरोपों का खंडन किया

हालांकि, हिंदुजा फैमिली ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि वे खुद स्टाफ की हायरिंग नहीं करते थे। भारत की एक कंपनी उनकी हायरिंग करती है। इसलिए उन पर मानव तस्करी और शोषण के आरोप गलत हैं।

इसके साथ ही हिंदुजा फैमिली ने दावा किया था कि सरकारी वकीलों ने मामले की पूरी सच्चाई नहीं बताई है। उनके विला में स्टाफ के लिए भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। उनके रहने के लिए घर भी दिया गया था।

End Of Feed