कौन हैं राकेश गंगवाल, जो 'दुधारू' इंडिगो से कमाएंगे 7500 करोड़ रु

Indigo Co-Founder Rakesh Gangwal: इंटरग्लोब एविएशन, जो इंडिगो के नाम से एयरलाइन चलाती है, में राकेश गंगवाल की 13.23 फीसदी और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल की 2.99 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट के पास कंपनी की 13.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

इंडिगो में हिस्सा घटाएंगे राकेश गंगवाल

मुख्य बातें
  • इंडिगो में हिस्सा बेच सकते हैं राकेश गंगवाल
  • हिस्सेदारी बेच कर जुटा सकते हैं 7500 करोड़ रु
  • गंगवाल की पत्नी भी बेचेंगी हिस्सेदारी

Indigo Co-Founder Rakesh Gangwal: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) का परिवार कंपनी में 5%-8% हिस्सेदारी बेच सकता है। 5-8 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर गंगवाल फैमिली को करीब 7,500 करोड़ रुपये (90.95 करोड़ डॉलर) मिल सकते हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation), जो इंडिगो के नाम से एयरलाइन चलाती है, में राकेश गंगवाल की 13.23 फीसदी और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल की 2.99 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट के पास कंपनी की 13.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed